Coronavirus: विश्व में कोरोना वायरस के 16 लाख से ज्यादा मामले, 95700 मौतें, भारत 22वें नंबर पर पहुंचा

By निखिल वर्मा | Published: April 10, 2020 09:27 AM2020-04-10T09:27:17+5:302020-04-10T09:38:08+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस का संकट और गहरा गया है और इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार 95,700 पार पहुंच गई,जबकि विश्वभर में संक्रमित लोगों की संख्या 16 लाख से अधिक हो चुकी है।

Coronavirus 16 lakh cases of corona virus in the world, 95700 deaths, India reached number 22 | Coronavirus: विश्व में कोरोना वायरस के 16 लाख से ज्यादा मामले, 95700 मौतें, भारत 22वें नंबर पर पहुंचा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsफ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 1341 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोविड​​-19 मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 6412 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 199 हो गई।

कोरोना वायरस ने  इटली, अमेरिका, स्पेन, फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड और ब्रिटेन में कहर मचाया है। पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 85000 से ज्यादा मामले मिले हैं जबकि करीब 7000 लोगों की मौत हुई है। भारत में भी पिछले एक हफ्ते में केसों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। कोरोना वायरस के केसों के मामले में भारत अब दुनिया भर में 22वें नंबर पर पहुंच गया है।

न्यूयॉर्क में लगातार तीसरे दिन बड़ी संख्या में मौत के मामले सामने आए

न्यूयॉर्क में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के रिकॉर्ड 799 मामले सामने आए। राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि 9/11 आतंकवादी हमले में 2,753 लोग मारे गए थे, जिसे न्यूयॉर्क के इतिहास में सबसे काला दिन माना जाता है। मगर कोरोना वायरस संकट न्यूयॉर्क में अबतक 7,067 लोगों की जान ले चुका है। अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16 हजार के पार हो गई है। तालिका के अनुसार अमेरिका में अबतक 16,697 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 468,887 लोग इससे संक्रमित हैं। 

कोरोना पीड़ित बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर आए

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन स्वास्थ्य में सुधार के बाद गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) से बाहर आ गए हैं। वहीं ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से देश में 881 लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण से अभी तक 7,978 लोगों की मौत हुई है। विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मृतकों के संबंध में सूचना देते हुए चेतावनी दी कि देश में अभी तक वायरस संक्रमण के मामले चरम दौर में नहीं पहुंचे हैं।

फ्रांस में 1341 और लोगों की मौत

फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से बुधवार को 1341 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की सख्ंया 12,210 पर पहुंच गई। फ्रांस में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 17 मार्च से लॉकडाउन है। केवल अनिवार्य यात्राओं को ही मंजूरी दी जा रही है।

स्पेन में मृतकों की संख्या में गिरावट आयी

स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण और इसके कारण होने वाली मौतों में दो दिन की तेजी के बाद फिर से गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को इस बीमारी के कारण 683 लोगों की मौत हो गयी और मृतकों की कुल सख्या बढ़कर 15,283 हो गयी। इस बीच ऐसी अटकलें बढ़ती जा रही हैं कि अधिकारी मृतकों की संख्या के बारे में वास्तविक जानकारी नहीं दे रहे हैं। मैड्रिड क्षेत्र के अधिकारियों ने बुधवार को स्वीकार किया था कि वृद्धाश्रमों में मृतकों की संख्या पांच गुना अधिक हो सकती है। इस बीच संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गयी और कुल संख्या 1,52,446 हो गयी। 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका468,88716,697
स्पेन153,22215,447
इटली143,62618,279
जर्मनी118,2352,607
फ्रांस117,74912,210
चीन81,9073,336
ईरान66,2204,110
इंग्लैंड65,0777,978
तुर्की42,282908
बेल्जियम24,9832,523

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 59 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 209 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 16 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 95700 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

करीब 49 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 11.52 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 3.56 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 49127 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़े

कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 199 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 5709 लोग संक्रमित हैं जबकि 503 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है

पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या 4,414 पहुंची

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,489 तक पहुंच गई है। इस संक्रमण से देश में अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है> पंजाब में 2,171, सिंध में 1,128 और खैबर पख्तूनख्वा में 560, गिलगित बाल्टिस्तान में 213, बलूचिस्तान में 212, इस्लामाबाद में 102 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 28 मामले सामने आए हैं। 

कनाडा का अनुमान, देश में हो सकती हैं  22 हजार तक मौतें

कनाडा सरकार का अनुमान है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में 11,000 से 22,000 लोगों की मौत हो सकती है। सरकार का अनुमान है कि इस महामारी के समाप्त होने तक देश भर में 9,34,000 से 19 लाख लोग इससे संक्रमित होंगे। सरकार का यह अनुमान यह मानते हुए लगाया गया है कि कनाडाई नागरिक अगले कुछ महीनों तक सख्त सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों का पालन करेंगे। महामारी के संबंध में कनाडा की संघीय सरकार का यह पहला अनुमान है। इस बीच अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह तक कनाडा में इस बीमारी के कारण 509 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Coronavirus 16 lakh cases of corona virus in the world, 95700 deaths, India reached number 22

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे