Coronavirus Update: अमेरिका में बेरोजगार हो गए करोड़ों लोग, खाने-पीने के लिए भोजन बैंक पर हुए निर्भर

By भाषा | Updated: April 19, 2020 14:46 IST2020-04-19T14:46:00+5:302020-04-19T14:46:38+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) की सबसे ज्यादा मार झेल रहे अमेरिका में अब 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं, जिसकी वजह से अब ये लोग दानदाताओं पर खाने-पीने के लिए निर्भर हो गए हैं। 

Coronas virus stings American food banks due to hunger | Coronavirus Update: अमेरिका में बेरोजगार हो गए करोड़ों लोग, खाने-पीने के लिए भोजन बैंक पर हुए निर्भर

महामारी का दंश झेल रहे अमेरिकी भूख के कारण भोजन बैंकों में उमड़े! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपेन्सिलवेनिया में ग्रेटर पीट्सबर्ग कम्युनिटी फूड बैंक के एक वितरण केंद्र में करीब 1,000 कारें कतारों में खड़ी रहीं।भोजन के पैकेटों की मांग मार्च में करीब 40 फीसदी तक बढ़ गई है।

न्यूयॉर्क: अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे परिवार अधिकतर भोजन बैंक की ओर उमड़ रहे हैं और दूर तक लगी कारों की कतारों में दान के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण एक के बाद एक कारोबार रातोंरात बंद हो जाने के कारण 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए है और वे खाने-पीने के लिए दानदाताओं पर निर्भर हो गए हैं। 

मंगलवार को पेन्सिलवेनिया में ग्रेटर पीट्सबर्ग कम्युनिटी फूड बैंक के एक वितरण केंद्र में करीब 1,000 कारें कतारों में खड़ी रहीं। उसके भोजन के पैकेटों की मांग मार्च में करीब 40 फीसदी तक बढ़ गई है। संगठन के उपाध्यक्ष ब्रायन गुलिश ने कहा, 'काफी लोग पहली बार हमारी सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे पहले कभी भोजन बैंक के पास नहीं आए।' उन्होंने बताया कि इसलिए उन्हें मालूम नहीं है कि दक्षिणपश्चिम पेन्सिलवेनिया में 350 वितरण केंद्र हैं। 

उन्होंने कहा, 'इसलिए ये कतारें इतनी लंबी हैं क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं है कि हमारा नेटवर्क इतना बड़ा है।' न्यू ओर्लीन्स से लेकर डेट्रोइट तक पूरे अमेरिका में लोग भोजन बैंकों में उमड़ रहे हैं। उपनगर बोस्टन में चेल्सिया में एक भोजन वितरण केंद्र में एलाना नाम की महिला ने कहा, 'हमें काम पर गए महीनों बीत गए हैं। मुझे कल 15 दिन के नवजात के साथ एक महिला मिली। उसका पति काम नहीं कर रहा है, उसके दो और बच्चे हैं। उसके घर में खाने का कोई सामान नहीं है।' हर कहीं फूड बैंक के अधिकारियों का कहना है कि महामारी के इस काल में उनके भोजन की मांग अचानक आसमान छूने लगी है।

Web Title: Coronas virus stings American food banks due to hunger

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे