कोरोना वायरस से जंग के बीच अमेरिका ने अर्थव्यवस्था में गिरावट का थामने के मद्देनजर 2 लाख करोड़ डॉलर (2 ट्रिलियन डॉलर) के राहत पैकेज का ऐलाना किया है। अमेरिकी सीनेट ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है। इस खबर के आते ही सबसे पहले अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस में जोरदार बढ़ोत्तरी देखने को मिली। डाऊ जोंस ने 2100 अंकों का उछाल देखा गया। इसके अलावा भारतीय शेयर बाजारों की बात करें तो सेसेंक्स में खबर लिखे जाने तक 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखी गई है।
अमेरिकी राहत पैकेज की उम्मीद में तेल कीमतों में तेजी
इससे पहले बुधवार सुबह कोरोना वायरस से तबाह अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मदद करने के लिए एक बड़े प्रोत्साहन पैकेज पर अमेरिकी कांग्रेस के लगभग सहमत होने की खबरों के चलते एशियाई बाजारों में तेल की कीमतों में तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.9 फीसदी बढ़कर लगभग 28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 3.5 फीसदी बढ़कर करीब 25 डॉलर प्रति बैरल हो गया। दोनों अनुबंध हाल के हफ्तों के दौरान लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के चलते बुरी तरह गिरे हैं।
इसके अलावा शीर्ष तेल उत्पादकों सऊदी अरब और रूस के बीच कीमत युद्ध के चलते भी कीमतों में गिरावट हुई। डाउ के 11.4 प्रतिशत बढ़ने से बुधवार की तेजी हुई। यह 1933 के बाद से एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
कोरोना वायरस केस: अमेरिका पहुंचा तीसरे नंबर पर
अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के 54916 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में 784 लोगों की मौत हुई हैं। पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के केस यूएस में ही दिख रहे हैं। यूएस में कोरोना वायरस के एक दिन में करीब 11000 ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि एक किशोर सहित 225 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के चपेट में आकर अपनी जाना गंवा दी है। कोरोना वायरस का अमेरिका में सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में पड़ा है। पिछले 24 घंटे में यहां 5000 से ज्यादा केसों की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस से दुनिया भर में 18900 मौतें
कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 196 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 4.23 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 18900 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।
13 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल
दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 2.91 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 1.09 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 13 हजार लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है।