इटली में जल्द समाप्त होगा कोरोना वायरस संक्रमण!, डॉक्टरों के रिसर्च में ये बात आई सामने

By अनुराग आनंद | Published: June 1, 2020 06:41 PM2020-06-01T18:41:26+5:302020-06-01T18:45:49+5:30

इटली के डॉक्टर ने ये भी कहा कि यह संभव है कि आने वाले समय में जल्द ही क्लिनिकल तौर पर कोरोना वायरस इटली से समाप्त हो जाएगा। 

Corona virus is losing its strength day by day, this came to light in the research of Italian doctors | इटली में जल्द समाप्त होगा कोरोना वायरस संक्रमण!, डॉक्टरों के रिसर्च में ये बात आई सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsइटली के स्वास्थ्य मंत्रालय की एक मंत्री ने कहा, 'कोरोना वायरस खत्म होने वाली बातों के लिए लंबित पड़े वैज्ञानिक प्रमाणों का सहारा लिया जा रहा है।इटली की सरकार ने लोगों से कहा कि अभी कोरोना वायरस पर जीत का दावा करना बहुत जल्दबाजी होगी। 

नई दिल्ली: दुनिया भर में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इटली के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने रविवार को कहा है कि हमने रिसर्च में पाया कि कोरोना वायरस अब पहले जितना जानलेवा नहीं है। 

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट मुताबिक, उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के शक्ति में कमी आ रही है। अब यह वायरस पहले जितना हानिकारक नहीं रह गया है। 

इसके साथ ही इटली के डॉक्टर ने ये भी कहा कि यह संभव है कि वास्तव में, वायरस क्लीनिकली रूप से अब इटली में मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरह से कोरोना वायरस इटली से समाप्त हो जाएगा। 

डॉक्टर का मानना है कि अब पिछले 10 दिन से जो सैंपल उसके पास जांच के लिए आ रहे हैं उन सैंपल में पिछले माह या दो माह पहले जो सैंपल जांच के लिए आए थे, उसकी तुलना में वायरस में कम क्षमता है। या कहें तो एक तरह से कोरोना वायरस अब कमजोर हो रहा है।

 इस वायरस में अब वैसी क्षमता नहीं रह गई है जैसी दो महीने पहले थी।  स्पष्ट रूप से इस समय की COVID-19 बीमारी अलग है।'

डॉक्टर ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के दूसरे चरण की संभावना को देखते हुए हमलोग सतर्क हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी देश के राजनेताओं को इसके बारे में गंभीरता से सोचते हुए ही फैसला लेना चाहिए।

बता दें कि इटली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है और COVID-19 से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों में इटली तीसरे नंबर पर है। हालांकि मई महीने में यहां संक्रमण के नए मामलों और मौतों में तेजी से गिरावट आई है और यहां कई जगहों पर सख्त लॉकडाउन को खोला जा रहा है।

वहीं, इटली की सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए कहा है कि अभी कोरोना वायरस पर जीत का दावा करना बहुत जल्दबाजी होगी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की एक मंत्री सैंड्रा जम्पा ने एक बयान में कहा, 'कोरोना वायरस खत्म होने वाली बातों के लिए लंबित पड़े वैज्ञानिक प्रमाणों का सहारा लिया जा रहा है। मैं उन लोगों से कहती हूं कि इटली के लोगों को भ्रमित ना करें'।

Web Title: Corona virus is losing its strength day by day, this came to light in the research of Italian doctors

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे