राज परिवार को अस्थिर करने की ‘‘साजिश’’ को किया नाकाम : जॉर्डन के अधिकारी

By भाषा | Updated: April 5, 2021 17:37 IST2021-04-05T17:37:30+5:302021-04-05T17:37:30+5:30

"Conspiracy" to destabilize the Raj family foiled: Jordan officials | राज परिवार को अस्थिर करने की ‘‘साजिश’’ को किया नाकाम : जॉर्डन के अधिकारी

राज परिवार को अस्थिर करने की ‘‘साजिश’’ को किया नाकाम : जॉर्डन के अधिकारी

यरुशलम, पांच अप्रैल (एपी) जॉर्डन में अधिकारियों ने रविवार को कहा कि उन्होंने एक पूर्व युवराज की विदेशी मदद से राज परिवार को अस्थिर करने की ‘‘साजिश’’ को नाकाम कर दिया है।

यह पूर्व युवराज के उस दावे के उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भ्रष्टाचार और अयोग्यता के आरोप लगाये जाने के कारण दंडित किया जा रहा है।

अमेरिका और अरब की सरकारों ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय का समर्थन किया है।

युवराज हमजा के शाह अब्दुल्ला का नाम लिए बगैर सत्तारूढ़ वर्ग की आलोचना करने से जॉर्डन में कुशासन और मानवाधिकारों के हनन को लेकर बढ़ती शिकायतों का मामला और तूल पकड़ सकता था। लेकिन शाह के कड़ा कदम उठाते हुए अपने सौतेले भाई को नजरबंद करने और उस पर गंभीर आरोप लगाने से यह स्पष्ट है कि वह किस हद तक जनता का असंतोष बर्दाशत करने को तैयार हैं।

जॉर्डन के विदेश मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री ऐमन सफादी ने कहा, ‘‘राजपरिवार की स्थिरता और सुरक्षा सर्वोपरि है।’’

उन्होंने हमजा और जॉर्डन के दो वरिष्ठ अधिकारियों पर विदेशी मदद से सत्ता को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘इस साजिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया है।’’

हमजा ने गुप्त रूप से रिकॉर्ड किये गये एक वीडियो में कहा था कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। यह वीडियो मीडिया में लीक हो गया था।

वीडियो में हमजा (41) ने जॉर्डन के सत्तारूढ़ वर्ग पर भ्रष्टाचार और अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का आरोप लगाया है।

वहीं, हमजा की मां नूर ने रविवार को ट्वीट किया ‘‘प्रार्थना करती हूं कि सभी बेकसूर पीड़ितों को न्याय मिलेगा। ईश्वर उनका भला करे और सुरक्षित रखे।’’

अब्दुल्ला और हमजा दोनों दिवंगत शाह हुसैन के पुत्र हैं। शाह हुसैन बेहद लोकप्रिय राजा थे। 1999 में अब्दुल्ला ने हमजा को युवराज घोषित किया था।

हमजा जॉर्डन में एक लोकप्रिय शख्सियत हैं जिन्हें बहुत नेकदिल और उदारवादी माना जाता है। लेकिन सफादी ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में इसके बिल्कुल उलट उनकी तस्वीर पेश की और उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

सफादी ने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या इन अपराधों के लिए युवराज पर मामला चलाया जायेगा या सौहर्दपूर्ण तरीके से इसे सुलझाने का प्रयास किया जायेगा।

अमेरिका और सऊदी अरब एवं संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कतर, ओमान और कुवैत समेत अन्य खाड़ी देशों ने अब्दुल्ला का समर्थन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Conspiracy" to destabilize the Raj family foiled: Jordan officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे