गाजा में संघर्ष की वजह से पेयजल आपूर्ति को नुकसान : संयुक्त राष्ट्र

By भाषा | Updated: May 22, 2021 19:59 IST2021-05-22T19:59:46+5:302021-05-22T19:59:46+5:30

Conflict in Gaza causes damage to drinking water supply: United Nations | गाजा में संघर्ष की वजह से पेयजल आपूर्ति को नुकसान : संयुक्त राष्ट्र

गाजा में संघर्ष की वजह से पेयजल आपूर्ति को नुकसान : संयुक्त राष्ट्र

गाजा सिटी, 22 मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा में करीब आठ लाख लोगों तक पाइप से स्वच्छ जल की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है क्योंकि हाल की लड़ाई में जलापूर्ति का 50 प्रतिशत नेटवर्क क्षतिग्रस्त हो गया है।

गाजा के लोक निर्माण और आवास मंत्रालय को उद्धृत करते हुए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने कहा कि 11 दिनों की लड़ाई में करीब 17 हजार आवासीय एवं वाणिज्यिक इकाइयों को नुकसान पहुंचा है।

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इनमें से 769 आवासीय और वाणिज्यिक इकाइयां रहने लायक नहीं बची हैं जबकि 208 इमारतों की 1,042 इकाइयां नष्ट हुई हैं। वहीं, 14,538 इकाइयों को मामूली नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि गाजा पट्टी (फलस्तीन) और इजराइल के बीच 11 दिनों तक हुए संघर्ष और 250 से अधिक लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को संघर्ष विराम प्रभावी हुआ।

संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि 10 मई से अबतक 53 शिक्षण संस्थानों, छह अस्पतालों और 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को नुकसान पहुंचा है। इनमें से एक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि एक अस्पताल में बिजली की कमी की वजह से इलाज नहीं हो रहा है जबकि इस संघर्ष से करीब छह लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Conflict in Gaza causes damage to drinking water supply: United Nations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे