नीरा टंडन के नामांकन की पुष्टि पर छाए संकट के बादल, प्रमुख सांसदों ने किया विरोध

By भाषा | Published: February 23, 2021 09:57 AM2021-02-23T09:57:20+5:302021-02-23T09:57:20+5:30

Confirmation of the nomination of Neera Tandon clouded the crisis, leading MPs protested | नीरा टंडन के नामांकन की पुष्टि पर छाए संकट के बादल, प्रमुख सांसदों ने किया विरोध

नीरा टंडन के नामांकन की पुष्टि पर छाए संकट के बादल, प्रमुख सांसदों ने किया विरोध

वाशिंगटन, 23 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस के प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक पद के लिए नामित भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन की नियुक्ति की सीनेट में पुष्टि पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि रिपब्लिकन सीनेटर सुसान कॉलिन्स और मिट रॉमनी के उनके खिलाफ मतदान करने की घोषणा की है।

वेस्ट वर्जीनिया के सीनेटर जो मानचिन ने शुक्रवार को टंडन के नाम की पुष्टि का विरोध किया और वह ऐसा करने वाले पहले डेमोक्रेटिक सांसद हैं। अगर टंडन के नाम की पुष्टि हो जाती है तो वह इस एजेंसी का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत महिला बन जाएंगी।

टंडन के नाम पर पुष्टि को लेकर आशंकाओं के बीच व्हाइट हाउस ने उन्हें ‘बेहतरीन नीति विशेषज्ञ’ करार दिया है और बाइडन ने कहा है कि वह उनके नाम का समर्थन करते हैं।

कॉलिन्स ने सोमवार को कहा कि टंडन के पास न तो अनुभव है और न ही उनका स्वभाव इस महत्वपूर्ण एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए उचित है।

वहीं एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि रॉमनी भी सोशल मीडिया पर टंडन की टिप्पणियों की वजह से उनका विरोध करेंगे। नामांकन की पुष्टि की सुनवाई के दौरान टंडन ने सोशल मीडिया पर शीर्ष रिपब्लिकन सांसदों पर हमला करने के लिए माफी मांगी थी।

सीनेट की बजट समिति इस सप्ताह टंडन के नामांकन पर मतदान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Confirmation of the nomination of Neera Tandon clouded the crisis, leading MPs protested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे