पाकिस्तान के मंदिर में दर्शन पूजन न करने देने पर सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध शिकायत

By भाषा | Published: March 28, 2021 06:43 PM2021-03-28T18:43:32+5:302021-03-28T18:43:32+5:30

Complaint against security personnel for not allowing darshan in the temple of Pakistan | पाकिस्तान के मंदिर में दर्शन पूजन न करने देने पर सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध शिकायत

पाकिस्तान के मंदिर में दर्शन पूजन न करने देने पर सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध शिकायत

पेशावर, 28 मार्च उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हिंदू समुदाय के दो लोगों ने एक प्राचीन शिव मंदिर के सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि मंदिर के सुरक्षाकर्मी उन्हें दर्शन पूजा नहीं करने दे रहे हैं।

प्रांत के मनशेरा जिले के गांधियन क्षेत्र में स्थित मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर श्याम लाल और सज्जन लाल की ओर से शनिवार को शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायत में कहा गया है कि मंदिर में दर्शन पूजन करने से रोकना कानून के खिलाफ है।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के सदस्य और सीनेटर गुरदीप सिंह, विधायिका के सदस्य रवि कुमार और बफा पुलिस थाने के प्रभारी को शिकायत में वादी बनाया गया है।

शिकायतकर्ताओं ने हजारा डिवीजन के पुलिस उप महानिरीक्षक से मामले को सुलझाने का आग्रह किया है और मंदिर में दर्शन पूजन करने की अनुमति मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Complaint against security personnel for not allowing darshan in the temple of Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे