कोलंबिया ने किया था पाकिस्तान समर्थन?, सांसद शशि थरूर ने कहा-सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सामने पाक से दिया बयान वापस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2025 12:32 IST2025-05-31T12:32:08+5:302025-05-31T12:32:59+5:30

भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को लगातार समर्थन दिए जाने की बात कोलंबिया के सामने रखी जिसके बाद कोलंबिया ने पहले दिया दिया अपना बयान वापस ले लिया।

Colombia supporting Pakistan after Indian military strikes response Pahalgam attack MP Shashi Tharoor said Pakistan withdrew statement front all-party delegation | कोलंबिया ने किया था पाकिस्तान समर्थन?, सांसद शशि थरूर ने कहा-सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सामने पाक से दिया बयान वापस

file photo

Highlightsयोलांडा विलाविसेंशियो से मुलाकात के बाद बोगोटा द्वारा विवादास्पद बयान वापस लिए जाने की पुष्टि की।आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति भारत के रुख से अवगत कराने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं। दृष्टिकोण से अवगत कराने के लिए कोलंबिया की यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

बोगोटाः कोलंबिया ने पहलगाम हमले के जवाब में भारत के सैन्य हमलों के बाद हुए जान-माल के नुकसान को लेकर पाकिस्तान के प्रति संवेदना व्यक्त करने वाला अपना बयान वापस ले लिया है। भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को लगातार समर्थन दिए जाने की बात कोलंबिया के सामने रखी जिसके बाद कोलंबिया ने पहले दिया दिया अपना बयान वापस ले लिया।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर ने कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोजा योलांडा विलाविसेंशियो से मुलाकात के बाद बोगोटा द्वारा विवादास्पद बयान वापस लिए जाने की पुष्टि की। सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधमंडल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति भारत के रुख से अवगत कराने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं।

थरूर सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को पाकिस्तान के समर्थन और आतंकवाद के प्रति भारत के कतई बर्दाश्त नहीं करने के दृष्टिकोण से अवगत कराने के लिए कोलंबिया की यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। थरूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज की शुरुआत कोलंबिया की विदेश उप मंत्री रोजा योलांडा विलाविसेंशियो और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के मामलों से जुड़े उनके वरिष्ठ सहयोगियों के साथ एक शानदार बैठक से हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हाल की घटनाओं पर भारत के दृष्टिकोण से उन्हें अवगत कराया और कोलंबिया द्वारा आठ मई को पाकिस्तान के प्रति ‘हार्दिक संवेदना’ व्यक्त किए जाने संबंधी बयान पर निराशा व्यक्त की।’’ कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया कि बयान वापस ले लिया गया है और उन्होंने हमारे रुख को उचित तरीके से समझा है तथा उसका पुरजोर समर्थन किया गया है।’’

थरूर ने भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान में हुई जान-माल की हानि को लेकर कोलंबिया द्वारा संवेदना जताए जाने पर बृहस्पतिवार को गहरी निराशा व्यक्त की थी। हालांकि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कोलंबिया के रुख और उसके द्वारा बयान वापस लेने को लेकर नयी दिल्ली की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Web Title: Colombia supporting Pakistan after Indian military strikes response Pahalgam attack MP Shashi Tharoor said Pakistan withdrew statement front all-party delegation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे