क्लिंटन, बुश और ओबामा ने बाइडन को शुभकामना देने के लिए एक संयुकत वीडियो रिकार्ड किया

By भाषा | Published: January 21, 2021 06:31 PM2021-01-21T18:31:07+5:302021-01-21T18:31:07+5:30

Clinton, Bush and Obama Record a Connected Video to Wish Biden | क्लिंटन, बुश और ओबामा ने बाइडन को शुभकामना देने के लिए एक संयुकत वीडियो रिकार्ड किया

क्लिंटन, बुश और ओबामा ने बाइडन को शुभकामना देने के लिए एक संयुकत वीडियो रिकार्ड किया

वाशिंगटन, 21 जनवरी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा ने संयुक्त रूप से एक वीडियो रिकार्ड किया है। इसके जरिए उन्होंने देश के नये राष्ट्रपति जो बाइडन को शुभकामनाएं दी हैं।

यह वीडियो बुधवार रात प्रसारित किया गया, जिसमें तीनों पूर्व राष्ट्रपति सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के बारे में बातचीत करते दिख रहे हैं। वे वर्जीनिया में एरलिंगटन नेशनल सिमेट्री के प्रांगण में खड़े हैं। वहां उन्होंने गुमनाम सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एबीसी न्यूज के मुताबिक, ‘‘यह मुक्त प्रवाह वाली बातचीत है।’’ इसमें सत्ता के हस्तांतरण , लोकतंत्र कायम रखने और सभ्य व्यवहार बनाए रखने पर जोर दिया गया है।

ओबामा (59) ने कहा, ‘‘गुड इवनिंग अमेरिका, मेरे पूर्व उप राष्ट्रपति को 46 वें राष्ट्रपति बनते देखना और कमला हैरिस को हमारी प्रथम महिला उप राष्ट्रपति के तौर पर देखने से मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव है।’’

ओबामा ने कहा, ‘‘शपथ ग्रहण शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का संकेत देता है जो सदियों पुरानी परंपरा है। ’’

बुश (74) ने कहा, ‘‘यहां हम तीनों का खड़ा होना और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के बारे में बात करना , हमारे देश की संस्थागत अखंडता, बड़े दिल वाले लोगों को प्रदर्शित करता है। सौभाग्यशाली हैं कि हम तीनों देश के राष्ट्रपति रहे हैं। ’’

वहीं,1993 से 2001 तक अमेरिका के 42 वें राष्ट्रपति रहे क्लिंटन ने कहा, ‘‘यह एक असमान्य चीज है। हम स्थिति सामान्य करने, असमान्य चुनौतियों से निपटने और अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

ओबामा 2009 से 2017 तक 44 वें राष्ट्रपति रहे थे, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के नेता बुश 43 वें राष्ट्रपति (2001-2009) रहे थे।

बुश ने कहा, ‘‘हमारे समाज में काफी विभाजन है, क्या नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘श्रीमान राष्ट्रपति, मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं। आपकी सफलता देश की सफलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clinton, Bush and Obama Record a Connected Video to Wish Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे