नेशविल (अमेरिका), 25 दिसंबर (एपी) अमेरिका के नेशविल में विस्फोट के बाद मदद के लिए आपातदल पहुंचा। खबरों के अनुसार घटनास्थल पर आग की लपटें और काला धुंआ उठता देखा गया।
खबरों के अनुसार क्रिसमस के दिन तड़के आसपास के भवनों में जोरदार झटका महसूस किया गया और बहुत जोरदार आवाज सुनाई दी।
मेट्रो नेशविल ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने नेशविल टेलीविजन केंद्र डब्ल्यूकेआरएन को बताया कि मनोरंजन के लिए खड़े एक वाहन में धमाका हो गया और कई भवनों को नुकसान पहुंचा। वैसे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
नेशविल टेलीविजन केंद्र ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि यह धमाका संदिग्ध नहीं जान पड़ता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।