चीनी राष्ट्रपति ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: September 30, 2021 11:08 IST2021-09-30T11:08:40+5:302021-09-30T11:08:40+5:30

Chinese President pays tribute to martyrs | चीनी राष्ट्रपति ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चीनी राष्ट्रपति ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बीजिंग, 30 सितंबर (एपी) चीन के नेता शी चिनफिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी का शासन स्थापित करने के संघर्ष में शहीद हुए लोगों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी।

शी और पार्टी की शक्तिशाली पोलितब्यूरो स्थायी समिति के छह अन्य सदस्यों ने थियानमेन चौक में ‘पीपुल्स हीरोज’ स्मारक पर सेना के बैंड की धुनों के बीच श्रद्धांजलि दी। इस समिति में सरकार तथा सेना के अनुभवी नेता शामिल हैं।

राष्ट्रपति शी ने इस दौरान कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि प्रधानमंत्री ली केकियांग बृहस्पतिवार शाम को एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

शहीद दिवस कार्यक्रम दिखाता है कि पीपुल्स रिपब्लिक की 1949 में स्थापना करने वाले माओ जेदोंग के बाद अपने आप को चीन का सबसे शक्तिशाली नेता स्थापित करने के बाद शी कम्युनिस्ट परंपराओं को कितना महत्व देते हैं। इस साल शहीद दिवस समारोह 1921 में पार्टी की स्थापना के शताब्दी जश्न समारोह के साथ मनाया जा रहा है।

शहीद दिवस समारोह के लिए थियानमेन चौक और आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया। चीन के राष्ट्रगान और एक मिनट के मौन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। चीन के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद दिवस मनाया जाता है। चीन में राष्ट्रीय दिवस 10 दिन के अवकाश के साथ शुरू होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese President pays tribute to martyrs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे