चीन के वेइबो ने क्रिस वू पर लगे बलात्कार के आरोपों का बचाव करने वाले अकाउंट बंद किए

By भाषा | Published: August 23, 2021 09:45 PM2021-08-23T21:45:39+5:302021-08-23T21:45:39+5:30

China's Weibo shuts down accounts defending rape allegations against Chris Wu | चीन के वेइबो ने क्रिस वू पर लगे बलात्कार के आरोपों का बचाव करने वाले अकाउंट बंद किए

चीन के वेइबो ने क्रिस वू पर लगे बलात्कार के आरोपों का बचाव करने वाले अकाउंट बंद किए

बीजिंग, 23 अगस्त (एपी) चीन के माइक्रोब्लॉगिंग मंच ‘सीना वेइबो’ ने सोमवार को 145 अकाउंट बंद कर दिए, जिसमें से कुछ पॉप स्टार क्रिस वू पर लगे बलात्कार के आरोपों का बचाव करने के लिए बंद किए गए हैं। कंपनी ने कहा कि इन अकाउंटों पर ऐसी जानकारी प्रकाशित की गई थी, जो सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नुकसानदेह है। बीजिंग पुलिस के मुताबिक, चीनी कनाडाई पॉप स्टार को 31 जुलाई को हिरासत में लिया गया था। उनपर आरोप है कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ धोखे से यौन संबंध बनाएं या उनका यौन उत्पीड़न किया। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, वेइबो के कुछ अकाउंट को वू के खिलाफ ऐसे आरोपों का बचाव करने के लिए बंद किया गया है। हालांकि, यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि बंद किए गए 145 अकाउंट में से कितने वू का बचाव करने को लेकर बंद किए गए हैं। पहले भी 2016 में वू के खिलाफ लगे इस तरह के आरोपों का बचाव करने के लिए कई मीडिया हस्तियों के अकाउंट बंद कर दिए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's Weibo shuts down accounts defending rape allegations against Chris Wu

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Beijing