कोविड-19 को लेकर भारतीय छात्रों की वापसी पर चीन का रुख अब भी स्पष्ट नहीं

By भाषा | Published: July 22, 2021 10:53 PM2021-07-22T22:53:43+5:302021-07-22T22:53:43+5:30

China's stand still unclear on the return of Indian students regarding Kovid-19 | कोविड-19 को लेकर भारतीय छात्रों की वापसी पर चीन का रुख अब भी स्पष्ट नहीं

कोविड-19 को लेकर भारतीय छात्रों की वापसी पर चीन का रुख अब भी स्पष्ट नहीं

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 22 जुलाई दक्षिण कोरिया और अमेरिका के छात्रों को वापसी की अनुमति देने की खबरों के बीच भारत के 23,000 से ज्यादा छात्रों की वापसी के बारे में चीन अब भी अस्पष्ट रुख रखे हुए है। इनमें से ज्यादातर भारतीय छात्र यहां चिकित्सा (मेडिसिन) की पढ़ाई करते हैं।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के तरह ही भारतीय छात्रों की वापसी की अनुमति के बारे में जब चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से बृहस्पतिवार को पूछा गया तो उन्होंने फिर एक बार दोहराया कि बीजिंग समन्वित तरीके से इस मुद्दे का अध्ययन करेगा।

उन्होंने कहा, ‘’ कोविड-19 महामारी के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चीन विदेशी छात्रों को देश में प्रवेश देने के मुद्दे पर समन्वित तरीके से अध्ययन करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह दोहराना चाहता हूं कि चीन परिस्थिति का वैज्ञानिक विश्लेषण कर रोकथाम एवं बचाव वाला कदम उठाएगा।’’

चीन कुछ देशों को द्विपक्षीय संबंधों के आधार पर कोविड-19 के कुछ ख़ास नियमों का पालन करने पर यात्रा नियमों में राहत प्रदान कर रहा है, जबकि वह अब भी एशिया और अफ़्रीका के छात्रों की वापसी को अनुमति नहीं दे रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's stand still unclear on the return of Indian students regarding Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे