कोरोना वायरस संक्रमण के लिए चीन का ‘‘कोरोना वैक’’ टीका सुरक्षित प्रतीत हो रहा है: अध्ययन

By भाषा | Published: November 18, 2020 11:33 AM2020-11-18T11:33:28+5:302020-11-18T11:33:28+5:30

China's "corona vac" vaccine for corona virus infection seems safe: study | कोरोना वायरस संक्रमण के लिए चीन का ‘‘कोरोना वैक’’ टीका सुरक्षित प्रतीत हो रहा है: अध्ययन

कोरोना वायरस संक्रमण के लिए चीन का ‘‘कोरोना वैक’’ टीका सुरक्षित प्रतीत हो रहा है: अध्ययन

बीजिंग,18 नवंबर चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए ‘‘कोरोना वैक’’ टीके के प्रारंभिक चरण के क्लिनिकल ट्रायल के परिणामों में यह दावा किया गया है कि यह दवा अब तक सुरक्षित सबित हुई है और इसने 18 से 59 वर्ष के स्वस्थ लोगों में एंटीबॉडीज विकसित की है।

‘‘लैन्सेट इंफेक्शियस डिसीज’’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार संक्रमण का टीका बनाने की दौड़ में शामिल ‘‘कोरोना वैक’’ के पहले टीकाकारण के 28दिन के भीतर यह लोगों में एंटीबॉडीज प्रतिक्रिया पैदा कर सकता है।

चीन के जियांग्सू प्रॉवेंशियल सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल के शोधकर्ताओं ने सर्वाधिक एंटीबॉडीज प्रतिक्रिया पैदा करने के लिए सबसे ज्यादा डोज का पता लगाने का दावा किया है।

अध्ययन के सह लेखक फेंगकई झू के मुताबिक,‘‘ हमारा अध्ययन बताता है कि कोरोना वैक के दो डोज 14 दिन के अंतराल में दिए जाने पर यह टीकाकारण के चार सप्ताह के भीतर सर्वाधिक एंटीबॉडीज प्रतिक्रिया पैदा करने में सक्षम है।’’

उन्होंने कहा,‘‘लंबे अंतराल में जब कोविड-19का खतरा कम हो जाएगा, तब एक माह के अंतर में दो डोज देना दीर्घकालिक प्रतिरोधी तंत्र विकसित करने के लिए पर्याप्त रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's "corona vac" vaccine for corona virus infection seems safe: study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे