बीजिंग, 16 अप्रैल (एपी) चीन के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा जलवायु परिवर्तन पर अगले सप्ताह बुलायी गयी बैठक में चीन ‘‘सकारात्मक संदेश’’ देगा।
चीन दुनिया में सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश है।
विदेश मामलों के उपमंत्री ले युचेंग ने शुक्रवार को यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में इससे ज्यादा कुछ करना चीन के लिए अव्यावहारिक होगा।
उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के साथ साक्षात्कार में उक्त बात कही। फिलहाल बाइडन के जलवायु राजदूत जॉन केरी जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर शंघाई में अपने चीनी समकक्षों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
जलवायु परिवर्तन पर चीन की पुरानी प्रतिबद्धताओं को दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘‘1.4 अरब आबादी वाले बड़े देश के लिए लक्ष्यों को पूरा करना आसान नहीं है। कुछ देश चीन से जलवायु परिवर्तन के मामले में और करने को कह रहे हैं। मुझे लगता है कि यह व्यावहारिक नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।