लंदन, 10 मार्च (एपी) कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिये हाल ही में चीन का दौरा करने वाली विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम के सदस्य रहे पीटर डैसजैक ने कहा कि अगले कुछ साल में यह स्पष्ट होने की उम्मीद है कि महामारी कैसे फैलनी शुरू हुई।
डैसजैक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सामूहिक वैज्ञानिक अनुसंधान में यह पता चल सकता है कि वुहान में मनुष्य पशुओं में पाए गए कोविड-19 की चपेट में कैसे आए।
ईकोहेल्थ अलायंस के अध्यक्ष डैसजैक ने कहा कि ''वुहान और दक्षिण चीन के प्रांतों के बीच कुछ संबंध हो सकता है, जहां चमगादड़ों में (कोरोना वायरस) से संबंधित वायरस पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वुहान में कोविड-19 के पहुंचने का सबसे बड़ा कारण वन्यजीवों का व्यापार हो सकता है। वुहान में ही दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे पहला मामला सामने आया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।