चीन किसी भी विदेशी पत्रकार के खिलाफ भेदभाव नहीं कर रहा : चीनी राजदूत

By भाषा | Updated: April 21, 2021 15:37 IST2021-04-21T15:37:05+5:302021-04-21T15:37:05+5:30

China is not discriminating against any foreign journalist: Chinese Ambassador | चीन किसी भी विदेशी पत्रकार के खिलाफ भेदभाव नहीं कर रहा : चीनी राजदूत

चीन किसी भी विदेशी पत्रकार के खिलाफ भेदभाव नहीं कर रहा : चीनी राजदूत

कैनबरा, 21 अप्रैल (एपी) चीन के एक राजदूत ने बुधवार को कहा कि उनका देश विदेशी पत्रकारों का स्वागत करता है और उसने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। चीनी राजदूत का यह बयान ऑस्ट्रेलिया के एक संवाददाता की राय पर आया है जिसने कहा था कि उन्हें “बमुश्किल बर्दाश्त” किया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया में चीनी दूतावास के उपप्रमुख वांग शीनिंग और चीन छोड़कर आए ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार माइकल स्मिथ नेशनल प्रेस क्लब ऑफ ऑस्ट्रेलिया में चीन पर पैनल चर्चा में हिस्सा ले रहे थे।

ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू के लिए काम करने वाले संवाददाता, स्मिथ ने कहा कि चीन ने कभी विदेशी पत्रकारों का स्वागत किया था ताकि, वे “चीन के आर्थिक करिश्मे के बारे में समाचार दे सकें।”

वे सितंबर में शंघाई से भाग आए थे जब पुलिस ने उनसे एक साक्षात्कार के लिए कहा और अस्थायी रूप से उनका प्रस्थान अवरुद्ध कर दिया था।

स्मिथ ने कहा, “चीन में, उस राय के लिए जगह नहीं है जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मेल नहीं खाती है।”

उन्होंने कहा, “इन दिनों ऐसा लगने लगा था कि हमें मुश्किल से ही बर्दाश्त किया जा रहा है।”

इस पर वांग ने स्मिथ और ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प के संवाददाता बिल ब्रिटेल्स के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि उनका देश विदेशी पत्रकारों का स्वागत करता है और उसने किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China is not discriminating against any foreign journalist: Chinese Ambassador

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे