चीन 'नासा' के प्रभुत्व को समाप्त करते हुए अंतरिक्ष में बना रहा है अपना स्पेस सेंटर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 5, 2022 11:12 PM2022-06-05T23:12:02+5:302022-06-05T23:16:09+5:30

चीन ने स्पेस सेंटर के निर्माण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रविवार को अपने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजा है, जो वहां 6 महीने तक रहकर स्पेस सेंटर के निर्माण कार्य को संपन्न करेंगे।

China is building its own space center in space, ending the dominance of 'NASA' | चीन 'नासा' के प्रभुत्व को समाप्त करते हुए अंतरिक्ष में बना रहा है अपना स्पेस सेंटर

चीन 'नासा' के प्रभुत्व को समाप्त करते हुए अंतरिक्ष में बना रहा है अपना स्पेस सेंटर

Highlightsचीन तेजी से स्पेस सेंटर बनाने के काम में लगा हुआ है और अगले 6 महीने में वो उसका निर्माण कर लेगा इसके लिए चीन ने रविवार को अपने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजा हैचीन का स्पेस स्टेशन निर्माण कार्य मौजूदा समय में अपने एडवांस स्टेज पर पहुंच गया है

बीजिंग:चीन अमेरिकी स्पेस सेंटर 'नासा' को चुनौती देते हुए अब अपना निजी स्पेस सेंटर बना रहा है। चीन की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक वो तेजी से स्पेस सेंटर बनाने के काम में लगा हुआ है लेकिन फिलहाल वो पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है।

स्पेस सेंटर के निर्माण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चीन ने रविवार को अपने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को इस चुनौतीपूर्ण को संपन्न करने के लिए स्पेस में भेजा है।

चीन ने बताया कि आगले 6 महीने तक तीनों अतंरिक्ष यात्री स्पेस में रहकर स्पेस स्टेशन बनाने के काम को पूरा करेंगे क्योंकि चीन का स्पेस स्टेशन मौजूदा समय में अपने एडवांस स्टेज पर पहुंच गया है।

चीन ने इसके लिए शेनझोउ-14 अंतरिक्ष यान को ले जाने वाला एक लॉन्ग मार्च-2 एफ रॉकेट को स्थानीय समयानुसार रविवार की सुबह में 10:44 बजे गांसु के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से प्रक्षेपित किया। छोड़ा गया। शेनझोउ को चीनी भाषा में डिवाइन वेसल कहा जाता है।

चीन ने इस मिशन की कमान चेन डोंग के हाथों में सौंपी है, जिन्हें दो अन्य अंतरिक्ष यात्री लियू यांग और कैयी ज़ुज़े सहयोग करेंगे। बताया जा रहा है कि  तीनों यात्री साथ में लगभग 6 महीने अंतरिक्ष में गुजारेंगे।

चीनी सरकार द्वारा संचालित 'ग्लोबल टाइम्स'  के मुताबिक 43 साल के चेन इससे पहले साल 2016 में शेनझोउ 11 मिशन पर अंतरिक्ष में जा चुके हैं। यह उनका दूसरा मिशन है लेकिन बतौर कमांडरयह उनका पहला मिशन है।

वहीं उनके साथ बतौर सहयोगी जा रहे  43 साल की लियू इससे पहले साल 2012 में शेनझोउ 9 के जरिये अंतरिक्ष में जाने वाली चीन की पहली महिला बनी थीं और यह उनका दूसरा मिशन है। जबकि 46 साल के कैयी चीन की ओर से पहली बार अंतरिक्ष पर कदम रखेंगे। 

शेनझोउ-14 के इस मिशन के साथ चीन अब तक अंतरिक्ष में पकड़ बनाने के लिए कुल 11 मिशन को अंजाम दे चुका है।  चीन को उम्मीद है कि शेनझोउ-14 की मदद से वो इस साल के अंत तक स्पेस सेंटर स्थापित कर लेगा।

इससे पूर्व चीन ने अप्रैल 2021 में तियान्हे के प्रक्षेपण के साथ अपने तीन-मॉड्यूल वाले स्पेस स्टेशन का निर्माण करना शुरू किया था। तियान्हे का आकार एक बस से थोड़ा सा बड़ा है। इसकी लंबाई 16.6 मीटर है। अंग्रेजी के टी आकार का स्पेस स्टेशन पूरा हो जाने के बाद तियान्हे अंतरिक्ष यात्रियों को वहां रहने के लिए छोटे-छोटे क्वार्टर बनाएगा। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: China is building its own space center in space, ending the dominance of 'NASA'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे