कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जाने का पूरा समर्थन करता है चीन: कुरैशी

By भाषा | Published: August 11, 2019 08:49 AM2019-08-11T08:49:11+5:302019-08-11T08:49:11+5:30

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जाने के पाकिस्तान के फैसले का चीन पूरी तरह समर्थन करता है।

China fully supports Pakistan's visit to UN Security Council on Kashmir issue: Qureshi | कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जाने का पूरा समर्थन करता है चीन: कुरैशी

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पाक विदेश मंत्री कुरैशी आनन-फानन में चीन गए थे

Highlightsकश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पाक विदेश मंत्री कुरैशी आनन-फानन में चीन गए थे कुरैशी ने कहा कि चीन चाहता है कि कश्मीर मसले का समाधान संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के अनुसार किया जाए।

इस्लामाबाद, 10 अगस्तः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जाने के पाकिस्तान के फैसले का चीन पूरी तरह समर्थन करता है। कुरैशी आनन-फानन में शुक्रवार को चीन गए थे जहां उन्होंने विदेश मंत्री वांग यी और चीन के अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर बातचीत की।

चीन से वापसी के बाद इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुरैशी ने कहा, ‘‘मैंने चीन को बताया कि हम मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाना चाहते हैं। मैं देश को बताना चाहता हूं कि उन्होंने पूर्ण समर्थन का वादा किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीन ने न्यूयॉर्क में अपने प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि वे इस मुद्दे पर पाकिस्तानी राजनयिकों के साथ बातचीत करें।’’ कुरैशी ने कहा कि चीन चाहता है कि कश्मीर मसले का समाधान संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के अनुसार किया जाए।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है। अमेरिका और रूस जैसी महाशक्तियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वो भारत के साथ हैं। कश्मीर मसले का हल दोनों देशों को मिलकर निकालना चाहिए।

Web Title: China fully supports Pakistan's visit to UN Security Council on Kashmir issue: Qureshi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे