चीन में एक और वायरस आया सामने, बंदरों से फैलने वाले बी वायरस से पहली मौत की हुई पुष्टि 

By अभिषेक पारीक | Updated: July 18, 2021 21:25 IST2021-07-18T21:21:39+5:302021-07-18T21:25:59+5:30

बंदर से फैलने वाले बी वायरस (बी वी) के संक्रमण की चपेट में आए चीन के एक पशु चिकित्सक की मौत हो गई है। यह चीन में किसी मानव द्वारा इस वायरस से संक्रमित होने का पहला पुष्ट मामला था।

China: first death confirmed due to monkey borne B virus | चीन में एक और वायरस आया सामने, बंदरों से फैलने वाले बी वायरस से पहली मौत की हुई पुष्टि 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबंदर से फैलने वाले बी वायरस की चपेट में आने से एक पशु चिकित्सक की मौत हो गई। यह चीन में किसी मानव द्वारा वायरस से संक्रमित होने का पहला पुष्ट मामला था। उन्होंने मार्च में मृत बंदरों पर शोध किया था, जिसके बाद लक्षण नजर आने लगे थे। 

कोरोना वायरस के बाद लगातार नए वायरस दस्तक दे रहे हैं। कोराना वायरस की नई लहरों को लेकर पहले से ही लोग चिंतित हैं। ऐसे में अन्य वायरसों के आने की खबर से हर कोई परेशान हो जाता है। हालांकि चीन में बंदरों से फैलने वाले एक वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। 

बंदर से फैलने वाले बी वायरस (बी वी) के संक्रमण की चपेट में आए चीन के एक पशु चिकित्सक की मौत हो गई है। यह चीन में किसी मानव द्वारा इस वायरस से संक्रमित होने का पहला पुष्ट मामला था। आधिकारिक मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। 

चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने इसे लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसके मुताबिक, 53 साल के पशु चिकित्सक जानवरों पर अनुसंधान करने वाली संस्था के लिए कार्य करते थे। चिकित्सक ने मार्च में दो मृत बंदरों पर शोध किया था, जिसके बाद उनमें मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण नजर आने लगे थे। 

रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित चिकित्सक का कई अस्पतालों में उपचार किया गया और बाद में 27 मई को उनकी मौत हो गई। हालांकि, उनके करीबी संपर्क में रहे किसी अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इसके मुताबिक, चीन में अब तक बी. वायरस के संक्रमण से मौत या देश में इसकी मौजूदगी का कोई नैदानिक साक्ष्य सामने नहीं आया है, जिसके चलते इस मामले को बी. वायरस से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला माना गया है। 

Web Title: China: first death confirmed due to monkey borne B virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे