चीन में ओमीक्रोन के नए सब-वेरिएंट ने मचाई अफरातफरी, दो साल बाद 24 घंटे में मिले 13 हजार से अधिक नए कोरोना मामले

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 4, 2022 10:06 IST2022-04-04T09:56:55+5:302022-04-04T10:06:45+5:30

सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह ओमीक्रॉन के नया सब-वेरिएंट है। बता दें कि चीन में पिछले 24 घंटों में लगभग दो सालों बाद 13 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

China Finds New Virus Subtype As Daily Cases Exceed 13000 | चीन में ओमीक्रोन के नए सब-वेरिएंट ने मचाई अफरातफरी, दो साल बाद 24 घंटे में मिले 13 हजार से अधिक नए कोरोना मामले

चीन में ओमीक्रोन के नए सब-वेरिएंट ने मचाई अफरातफरी, दो साल बाद 24 घंटे में मिले 13 हजार से अधिक नए कोरोना मामले

Highlightsरिपोर्ट में कहा गया है कि सब-वेरिएंट कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट से मेल नहीं खाता है।रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई से 70 किलोमीटर दूर कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पाया गया है, जोकि ओमीक्रॉन के के BA.1.1 वेरिएंट से विकसित हुआ है। 

शंघाई: कोविड-19 की चीन में रफ्तार काफी तेज हो गई है। ऐसे में यहां पिछले 24 घंटों में लगभग दो सालों बाद 13 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इतनी तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह ओमीक्रॉन के नया सब-वेरिएंट है। ग्लोबल टाइम्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई से 70 किलोमीटर दूर कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पाया गया है, जोकि ओमीक्रॉन के के BA.1.1 वेरिएंट से विकसित हुआ है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि सब-वेरिएंट कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट से मेल नहीं खाता है जो चीन में कोविड-19 का कारण बन रहे हैं और न ही GISAID को प्रस्तुत किए गए हैं, जहां दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस को साझा करते हैं, जिसे उन्होंने म्यूटेशन की निगरानी के तरीके के रूप में अनुक्रमित किया है। उत्तरी चीन के डालियान शहर में शुक्रवार को रिपोर्ट किया गया एक मामला घरेलू स्तर पर पाए जाने वाले किसी भी कोरोना वायरस से मेल नहीं खाता है। इसकी जानकारी नगरपालिका सरकार ने अपने वीचैट अकाउंट के जरिए दी।

बता दें कि शनिवार को चीन में दर्ज किए गए लगभग 12,000 मामलों को स्पर्शोन्मुख करार दिया गया था। Xinhua के अनुसार, वाइस प्रीमियर सन चुनलन रोकथाम के प्रयासों की देख-रेख के लिए शंघाई के देश के वायरस हॉटस्पॉट पहुंची थीं क्योंकि उन्होंने अधिकारियों को "जितनी जल्दी हो सके" प्रकोप को कम करने का आदेश दिया था। वित्तीय केंद्र में मामले शनिवार को 8,000 से अधिक हो गए थे, जिसमें 7,788 स्पर्शोन्मुख संक्रमण शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि शंघाई सोमवार को बड़े पैमाने पर परीक्षण का एक नया दौर शुरू करेगा।

Web Title: China Finds New Virus Subtype As Daily Cases Exceed 13000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे