चीन : गैस धमाके के मामले में आठ लोग पकड़े गए

By भाषा | Updated: June 18, 2021 19:52 IST2021-06-18T19:52:15+5:302021-06-18T19:52:15+5:30

China: Eight people arrested in connection with gas blast | चीन : गैस धमाके के मामले में आठ लोग पकड़े गए

चीन : गैस धमाके के मामले में आठ लोग पकड़े गए

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 18 जून चीन के हुबेई प्रांत में पिछले सप्ताह हुए गैस धमाके के मामले में गैस कंपनी के शीर्ष अधिकारी सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई थी।

शियान सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में गैस कंपनी का महाप्रबंधक शामिल है जिसका उपनाम हुआंग बताया गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि कंपनी ने कड़ाई से गैस और पेट्रोल पाइपलाइन की जांच नहीं की और परिचालन संबंधी कार्यों में भी गंभीर खामी थी। यह कंपनी घरेलू और कारोबारी प्रतिष्ठानों को प्राकृतिक गैस और तरल पेट्रोलियम की आपूर्ति करने वाली कंपनी चाइना गैस से सबद्ध है।

गौरतलब है कि शियान के झांगवान जिले के आवासीय इलाके में स्थित दो मंजिला व्यावसायिक इमारत में 13 जून को धमाका हुआ था जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। खबर के मुताबिक इस मामले की जांच अभी चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China: Eight people arrested in connection with gas blast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे