चीन ने औद्योगिक दुर्घटनाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रतिबद्धता जतायी

By भाषा | Updated: June 18, 2021 16:26 IST2021-06-18T16:26:58+5:302021-06-18T16:26:58+5:30

China commits strict action against industrial accidents | चीन ने औद्योगिक दुर्घटनाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रतिबद्धता जतायी

चीन ने औद्योगिक दुर्घटनाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रतिबद्धता जतायी

बीजिंग, 18 जून (एपी) सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने उसकी स्थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर भव्य जश्न मनाने की तैयारी कर रहे चीन ने आने वाले दिन में बड़ी औद्योगिक दुर्घटनाओं या हिंसा के जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की प्रतिबद्धता जतायी है।

उप प्रधानमंत्री लियू हि ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा जांच के आदेश दिए।

बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं को बार-बार होने से रोकने और पार्टी की स्थापना की शताब्दी मनाने के लिए एक सुरक्षित तथा स्थिर वातावरण बनाने का संकल्प किया ।’’

शियान में रविवार को एक बाजार में गैस रिसाव में 25 लोगों की मौत और 10 जून को उत्तरी प्रांत शांक्सी में लौह अयस्क की खदान में फंसे सभी 13 खनिक की मौत के बाद यह बैठक की गई। अधिकारियों ने खदान हादसे के मामले 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया है जबकि बाजार में विस्फोट के मामले जांच जारी है।

बयान में कहा, ‘‘ उत्पादन सुरक्षा के कानून को कठोरता से लागू करें, कानूनों तथा विनियमों के विभिन्न उल्लंघनों पर सख्ती से कार्रवाई करें, दुर्घटनाओं की गहन जांच करें और कानूनों तथा विनियमों के तहत जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China commits strict action against industrial accidents

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे