चीन ने अधिकारियों से अनिवार्य कोविड-19 टीकाकरण पर रोक लगाने के लिए कहा

By भाषा | Published: April 12, 2021 08:43 PM2021-04-12T20:43:58+5:302021-04-12T20:43:58+5:30

China asks authorities to ban compulsory Kovid-19 vaccination | चीन ने अधिकारियों से अनिवार्य कोविड-19 टीकाकरण पर रोक लगाने के लिए कहा

चीन ने अधिकारियों से अनिवार्य कोविड-19 टीकाकरण पर रोक लगाने के लिए कहा

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 12 अप्रैल चीन के केंद्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपने प्रांतीय समकक्षों से कहा है कि अनिवार्य टीकाकरण प्रक्रिया को स्थगित करें क्योंकि देश में जून तक 56 करोड़ लोगों के टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने की खातिर कुछ शहरों ने कथित तौर पर आवश्यक उपाय अपनाए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के रोग नियंत्रण ब्यूरो के उप प्रमुख वू लियांगयू ने रविवार को मीडिया से कहा कि चीन ने ‘‘जरूरतमंद लोगों के टीकाकरण और चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण को आगे बढ़ाने की रणनीति’’ अपनाई है और शनिवार तक देश में 16.44 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका था जिससे दुनिया में यह व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम में दूसरा तेजी से टीका लगाने वाला देश हो गया है। यह जानकारी सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने दी।

एनएचसी के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा, ‘‘कुछ स्थानों पर अनुपयुक्त उपाय अपनाए गए जिसमें ‘सभी के लिए एक ही तरीका’ या ‘सभी के लिए आवश्यक’ वाला रूख अपनाया गया जिसे ठीक करने की जरूरत है।’’

वू ने कहा कि व्यापक टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कुछ स्थानों ने उपयुक्त तरीके नहीं अपनाए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्थिति व्यापक नहीं है लेकिन इसमें संगठन और प्रबंधन की कमी झलकती है।

हालिया मामले में दक्षिण चीन के हैनान प्रांत के वेनचेंग शहर में अधिकारियों ने विवादास्पद कोविड-19 टीकाकरण नोटिस वापस ले लिया जिसमें दावा किया गया कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हो रहा है उन्हें सार्वजनिक परिवहन और रेस्तरां एवं सुपरमार्केट जैसे सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China asks authorities to ban compulsory Kovid-19 vaccination

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे