चीन ने ‘दीदी’ की साइबर सुरक्षा जांच करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: July 16, 2021 14:39 IST2021-07-16T14:39:59+5:302021-07-16T14:39:59+5:30

China announces to conduct cyber security investigation of 'Didi' | चीन ने ‘दीदी’ की साइबर सुरक्षा जांच करने की घोषणा की

चीन ने ‘दीदी’ की साइबर सुरक्षा जांच करने की घोषणा की

बीजिंग, 16 जुलाई चीन के साइबर निगरानीकर्ता ने शुक्रवार को वाहन सेवा प्रदाता कंपनी ‘दीदी’ की साइबर सुरक्षा की मौके पर जाकर जांच करने की घोषणा की। यह कदम कंपनी की ग्राहकों की सूचना को सहेजने को लेकर हुई आलोचना के बाद उठाया गया है जिसकी वजह से कंपनी के न्यूयॉर्क के स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।

नियामक द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जांच करने की मंशा जताने के दो हफ्ते बाद निरीक्षण किया गया। यह कदम दीदी के न्यूयॉर्क शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने और 4.4 अरब डॉलर जुटाने के कई दिन बाद उठाया गया है।

चीन के साइबर सुरक्षा प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक जन सुरक्षा मंत्रालय, प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय, राज्य कर प्रशासन और और राज्य बाजार नियामक सहित चीन के अन्य सरकारी विभाग इस जांच में शामिल हैं।

चीन के साइबर सुरक्षा प्रशासन ने मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी है। इससे पहले दीदी को नए ग्राहकों को अपनी कंपनी से जोड़ने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था ताकि वह उपयोगकर्ताओं की सूचना को एकत्र करने और उसे संभालने की व्यवस्था में मूलभूत बदलाव कर सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China announces to conduct cyber security investigation of 'Didi'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे