'पाकिस्तान में अफगानिस्तान की ओर से हुए मोर्टार हमले में बच्चे की मौत, सात घायल'

By भाषा | Updated: February 12, 2021 16:40 IST2021-02-12T16:40:19+5:302021-02-12T16:40:19+5:30

'Child killed, seven injured in mortar attack from Afghanistan in Pakistan' | 'पाकिस्तान में अफगानिस्तान की ओर से हुए मोर्टार हमले में बच्चे की मौत, सात घायल'

'पाकिस्तान में अफगानिस्तान की ओर से हुए मोर्टार हमले में बच्चे की मौत, सात घायल'

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 12 फरवरी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान की ओर से नागरिकों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे गए जिनसे एक बच्चे की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए। मीडिया में आयी खबर में यह जानकारी दी गई।

‘डॉन’ अखबार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि घटना बाजौर जिले में बृहस्पतिवार को हुई। पाक-अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित जिले के मोखा, गंदाई और गाली इलाकों में अफगानिस्तान के कुनार प्रांत से नागरिकों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे गए।

उन्होंने बताया कि घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गए।

बाजौर पाकिस्तान के सात कबायली जिलों में से एक है और यह आतंकवादियों का गढ़ रहा है।

वर्ष 2008 में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कबालयली जिलों में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Child killed, seven injured in mortar attack from Afghanistan in Pakistan'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे