अमेरिका में सीडीसी ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर खुराक लेने की सिफारिश की

By भाषा | Updated: November 30, 2021 10:10 IST2021-11-30T10:10:40+5:302021-11-30T10:10:40+5:30

CDC recommends booster doses for people over the age of 18 in the US | अमेरिका में सीडीसी ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर खुराक लेने की सिफारिश की

अमेरिका में सीडीसी ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर खुराक लेने की सिफारिश की

वाशिंगटन, 30 नवंबर (एपी) कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले कई देशों में मिलने के बाद अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने सभी वयस्कों के लिए कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की सोमवार को सिफारिश की।

एजेंसी ने पहले सभी वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक को मंजूरी दी थी लेकिन 50 साल या 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों या फिर दीर्घकालिक देखभाल में रह रहे लोगों को ही यह खुराक लगाने की सिफारिश की थी।

सीडीसी के निदेशक डॉक्टर रोचेल वालेंस्की ने कहा कि नया दिशानिर्देश ओमीक्रोन स्वरूप के सामने आने के मद्देनजर जारी किया गया है, जिसके मामले अब तक अमेरिका में नहीं मिले हैं लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यहां भी मामले सामने आ सकते हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा कि 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर (अतिरिक्त) खुराक, फाइजर या मॉडर्ना की खुराक लेने के छह महीने बाद लेनी चाहिए और जॉनसन एंड जॉनसन टीके की खुराक लेने के दो महीने बाद लेनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CDC recommends booster doses for people over the age of 18 in the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे