सीडीसी ने भारत यात्रा के लिए 'लेवल वन' कोविड-19 स्वास्थ्य नोटिस जारी किया
By भाषा | Updated: November 16, 2021 12:42 IST2021-11-16T12:42:23+5:302021-11-16T12:42:23+5:30

सीडीसी ने भारत यात्रा के लिए 'लेवल वन' कोविड-19 स्वास्थ्य नोटिस जारी किया
(ललित के झा)
वाशिंगटन, 16 नवंबर अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने भारत की यात्रा करने वाले अमेरिकियों के लिए पहले स्तर का (लेवल वन) नोटिस जारी किया है। सीडीसी ने कहा है कि अगर किसी का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है तो संक्रमण की जद में आने और गंभीर लक्षण विकसित होने का जोखिम कम हो सकता है।
सीडीसी ने अपने स्वास्थ्य यात्रा नोटिस 'लेवल वन' में कहा, "यदि आप एफडीए (खाद्य एवं औषधि प्रशासन) अधिकृत किसी टीके की सभी खुराक ले चुके हैं, तो आपको कोविड-19 होने और गंभीर लक्षण विकसित होने का जोखिम कम हो सकता है।"
स्वास्थ्य नोटिस में कहा गया है कि सुनिश्चित करें कि भारत की यात्रा करने से पहले आपका टीकाकरण पूर्ण रूप से हो गया है। यात्रियों को भारत में सुझावों या आवश्यकताओं का पालन करना चाहिए, जिसमें मास्क पहनना और दूसरों से छह फुट की दूरी रखना शामिल है।
भारत में सोमवार को कोविड-19 के पिछले 287 दिनों में सबसे कम 8,865 नये मामले दर्ज किए गए। अगस्त में, अमेरिका ने भारत के लिए अपने यात्रा परामर्श में थोड़ी राहत देते हुए इसे दूसरे स्तर यानी: मध्यम तक कर दिया था।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में, अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी थी और भारत को स्तर चार (लेवल 4) में रखा था। उस समय भारत कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।