कनाडा के नागरिक ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की मदद करने का जुर्म कुबूला
By भाषा | Updated: December 11, 2021 13:35 IST2021-12-11T13:35:21+5:302021-12-11T13:35:21+5:30

कनाडा के नागरिक ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की मदद करने का जुर्म कुबूला
एलेक्जेंड्रिया (अमेरिका), 11 दिसंबर (एपी) इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिये एक दशक पहले सीरिया गए कनाडा के नागरिक ने शुक्रवार को आतंकवादी संगठन का एक प्रमुख प्रचारक होने का जुर्म स्वीकार कर लिया।
अमेरिका के एलेक्जेंड्रिया की जिला अदालत में हुई सुनवाई में मोहम्मद खलीफा (38) ने विदेशी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को मदद पहुंचाने के लिये षड़यंत्र रचने का जुर्म कुबूला
अदालती रिकॉर्ड के अनुसार खलीफा अमेरिकी धर्मगुरू अनवर अल-अवलाकी के उपदेशों से प्रेरित होकर 2013 में कनाडा से सीरिया के लिये रवाना हुआ था। अवलाकी बाद में अलकायदा का अग्रणी सदस्य बन गया था।
खलीफा को 15 अप्रैल को सजा सुनायी जाएगी। उसे अधिकतम आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।