Canada shooting: कनाडा में गोलीबारी की घटना में 16 लोगों की मौत, संदिग्ध हमलावर की भी गई जान

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2020 08:20 AM2020-04-20T08:20:03+5:302020-04-20T08:20:03+5:30

कनाडा में ये 30 सालों में ऐसी सबसे बड़ी घटना है। पुलिस के अनुसार इस घटना में संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है। उसने पुलिस के कपड़े पहन रखे थे।

Canada shooting 13 people killed deadliest attack in 30 years | Canada shooting: कनाडा में गोलीबारी की घटना में 16 लोगों की मौत, संदिग्ध हमलावर की भी गई जान

कनाडा में 16 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकनाडा में एक शख्स की गोलीबारी में 16 लोगों की गई जान, हमलावर भी मारा गयाहमलावर की पहचान 51 साल के गैब्रिएल वॉर्टमैन के तौर पर की गई है

कनाडा के नोवा स्कॉटिया प्रांत में रविवार को हुई एक गोलीबारी की घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इसे पिछले 30 सालों में कनाडा में ऐसी सबसे बड़ी घटना के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार शूटर ने पुलिस की यूनिफॉर्म पहन रखी थी और वह भी मारा गया है। करीब 12 घंटे चले इस गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अफसर के भी मारे जाने की खबर है।

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हैलिफैक्स शहर से 100 किलोमीटर उत्तर एक छोटे शहर पोर्टापिक में एक घर के अंदर और बाहर कई शव मिले हैं। कई घरों में आग भी लगाई गई है। यह इलाका कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के तहत था। इस घटना को जिस संदिग्ध ने अंजाम दिया उसकी पहचान 51 साल के गैब्रिएल वॉर्टमैन के तौर पर की गई है। 

पुलिस के अनुसार वो यहां कुछ दिनों से ही रह रहा था। उसने पुलिस की ड्रेस पहन रखी थी और अपनी कार को भी पुलिस की गाड़ी की तरह का लुक दे दिया था। इन सब के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गोलीबारी की इस घटना पर दुख जताया है। 

उन्होंने ट्वीट कह कहा- 'नोवा स्कॉटिया में इस घटना से सभी प्रभावित लोगों के साथ हम हैं। कनाडा के सभी लोगों की ओर से हम ये बताना चाहते हैं, सभी आपके साथ हैं और आगे भी रहेंगे।'

वहीं, नोवा स्कॉटिया के प्रमुख स्टीफन मैक्नील ने कहा, 'यह हमारे प्रांत के इतिहास में हिंसा का सबसे नृशंस कृत्य है।' आरसीएमपी के प्रवक्ता डेनियल ब्रायन ने संदिग्ध के अलावा 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Canada shooting 13 people killed deadliest attack in 30 years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे