कनाडा: खालिस्तान प्रदर्शन में शामिल पुलिसकर्मी निलंबित, मंदिर के बाहर की नारेबाजी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 5, 2024 11:10 AM2024-11-05T11:10:11+5:302024-11-05T11:12:57+5:30

Canda Hindu Temple Attack: कनाडा में एक पील क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी, सार्जेंट हरिंदर सोही को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद निलंबित कर दिया गया है।

Canada Police officer suspended participating in pro Khalistan protest near Hindu temple | कनाडा: खालिस्तान प्रदर्शन में शामिल पुलिसकर्मी निलंबित, मंदिर के बाहर की नारेबाजी

कनाडा: खालिस्तान प्रदर्शन में शामिल पुलिसकर्मी निलंबित, मंदिर के बाहर की नारेबाजी

Canda Hindu Temple Attack: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तान समर्थक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने पर एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया में ऐसी खबर आयी है। रविवार को हाथों में खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारी इस हिंदू मंदिर में मौजूद लोगों से भिड़ गए थे तथा उन्होंने मंदिर अधिकारियों एवं भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा मिलकर आयोजित किये गये कार्यक्रम में खलल डाला था।

मीडिया मामलों के अधिकारी रिचर्ड चिन ने ‘सीबीसी न्यूज’ को भेजे एक ई-मेल में कहा कि पुलिस ‘सोशल मीडिया पर आए उस वीडियो से अवगत है जिसमें कनाडा पुलिस का एक अधिकारी प्रदर्शन में शामिल दिखता है। वैसे यह पुलिस अधिकारी उस वक्त ड्यूटी पर नहीं था।’ उन्होंने कहा कि इस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम वीडियो में नजर आ रही परिस्थितियों की समग्रता से जांच कर रहे हैं और जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती, हम अधिक जानकारी देने में असमर्थ हैं।’’ 

भारत ने सोमवार को मंदिर पर हमले की निंदा की और उम्मीद जताई कि हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत ‘‘बहुत ही चिंतित’’ है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बयान में कहा, ‘‘हम ओंटारियो के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए।’’ 

Web Title: Canada Police officer suspended participating in pro Khalistan protest near Hindu temple

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे