कनाडा ने सैन्य यौन दुर्व्यवहार के पीड़ितों से माफी मांगी

By भाषा | Published: December 14, 2021 09:38 AM2021-12-14T09:38:39+5:302021-12-14T09:38:39+5:30

Canada apologizes to victims of military sexual abuse | कनाडा ने सैन्य यौन दुर्व्यवहार के पीड़ितों से माफी मांगी

कनाडा ने सैन्य यौन दुर्व्यवहार के पीड़ितों से माफी मांगी

ओटावा, 14 दिसंबर (एपी) कनाडा के राजनीतिक और सैन्य नेताओं ने सेना के यौन दुर्व्यवहारों के पीड़ितों से सोमवार को माफी मांगी।

राष्ट्रीय रक्षा मुख्यालय से ऑनलाइन प्रसारित हुए कार्यक्रम में संघीय सरकार ने सशस्त्र बलों के उन हजारों मौजूदा और पूर्व सदस्यों को 46.8 करोड़ डॉलर की धनराशि देने की घोषणा की जिन्हें सेवा में रहते हुए ऐसे व्यवहार का सामना करना पड़ा।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की सरकार और सैन्य नेतृत्व को सेना के कुछ शीर्ष नेताओं के बीच आपराधिक यौन दुव्यर्वहार के आरोपों से निपटने में नाकामी को लेकर सवालों तथा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

रक्षा मंत्री अनिता आनंद की अगुवाई में 40 मिनट तक प्रसारित कार्यक्रम में माफी मांगी गयी। इस कार्यक्रम को एक वक्त में करीब 8,000 लोगों ने देखा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन हजारों कनाडाई लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें इसलिए नुकसान पहुंचाया गया क्योंकि आपकी सरकार ने आपकी रक्षा नहीं की और न ही हमने यह सुनिश्चित किया कि न्याय तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सही व्यवस्था स्थापित हो। आपकी सरकार सेना तथा विभाग में यौन शोषण, यौन उत्पीड़न और लिंग के आधार पर भेदभाव से निपटने के प्रयासों में विफल रही।’’

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘चीजें बदल सकती हैं, वे बदलनी चाहिए और वे बदलेंगी।’’ आनंद ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच ऐसे दुर्व्यवहार से निपटने के लिए ज्यादा कुछ न करने पर आलोचनाओं का शिकार बने हरजीत सज्जान के स्थान पर अक्टूबर में रक्षा मंत्री का पद संभाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canada apologizes to victims of military sexual abuse

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे