कनाडा: सास्काचेवान में चाकू घोंपकर 10 लोगों की हुई हत्या, 15 घायल, हमलावर फरार

By आजाद खान | Updated: September 5, 2022 08:43 IST2022-09-05T07:32:00+5:302022-09-05T08:43:27+5:30

पुलिस ने बताया कि उनको चाकू द्वारा हमले की खबर सुबह छह बजे मिली थी। इसके बाद लगातार इस तरीके से और भी घटनाओं की खबर मिलती रही और ऐसे में पुलिस को दोपहर में इलाके में अलर्ट भी जारी करना पड़ा था।

Canada 10 killed 15 injured attacker absconding by stabbing in Saskatchewan police alert citizen ottawa | कनाडा: सास्काचेवान में चाकू घोंपकर 10 लोगों की हुई हत्या, 15 घायल, हमलावर फरार

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकनाडा के सास्काचेवान में हमलावरों ने चाकू से हमला कर 10 लोगों की जान ले ली है। उन लोगों ने 15 और लोगों को घायल भी कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली और उनकी तलाश में लग गई है।

ओटावा:कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में चाकू से हमले में 10 लोगों की जान चली गई और करीब दरजन भर लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि जेम्स स्मिथ क्री नेशन और सास्काटून के उत्तर-पूर्व के वेल्डन गांव में यह घटना हुई है। 

मामले में  सास्काचेवान रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस का कहना है कि नागरिक इन आरोपियों से सतर्क रहे क्योंकि अभी तक इनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना को अन्जाम देने के बाद आरोपी फरार है और पुलिस को उनकी तलाश है। 

क्या है पूरा मामला

इस पर जानकारी देते हुए आरसीएमपी सस्केचेवान के सहायक आयुक्त रोंडा ब्लैकमोर ने बताया कि आरोपियों ने कुछ लोगों पर हमला कर उनकी जान ले ली और कुछ को घायल कर दिया है। हालांकि इस हमले के पीछे का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस उनकी तलाश में लगी है। 

ब्लैकमोर के अनुसार, सुवब छह बजे यह खबर मिली थी कि एक समुदाय पर चाकू चलाया गया है। इसके बाद और हमले किए गए और ऐसे में दोपहर तक पुलिस को अलर्ट जारी करना पड़ा था। 

पुलिस ने क्या कहा

सास्काचेवान रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह पुष्टी की है 13 जगहों पर 10 लोगों पर हमला कर उनकी जान ली गई है। यही नहीं 15 अन्य लोग घायल भी कर दिया गया है। इस पर बोलते हुए ब्लैकमोर ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है आने वाले समय में कई और लोगों के घायल होने की खबर मिले, ऐसे में सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है। 

बताया जा रहा है कि उन हमलावरों की पहचान डेमियन सैंडर्सन और माइल्स सैंडरसन के रुप में हुई और पुलिस उनकी तलाश में लगी है। ऐसे में यह भी खबरे सामने आ रही है इन आरोपियों को रेजिना के आर्काला एवेन्यू क्षेत्र में देखा गया है। 

पुलिस ने जारी किया अलर्ट

सास्काचेवान रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है। पुलिस ने यह भी कहा कि वे किसी अपने परिचित के यहां कुछ समय के लिए आश्रय भी ले सकते है। 

यही नहीं पुलिस ने किसी अनजान लोग को अपने घर में आने देने से भी परहेज करने को कहा है। पुलिस ने नागरिको को सुरक्षित जगह को नहीं छोड़ने की भी अपील की है। 
 

 

Web Title: Canada 10 killed 15 injured attacker absconding by stabbing in Saskatchewan police alert citizen ottawa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Canadaकनाडा