पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में खाई में गिरी बस, 22 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 3, 2021 17:15 IST2021-11-03T17:15:52+5:302021-11-03T17:15:52+5:30

Bus falls into a ditch in Pakistan-occupied Kashmir, killing 22 | पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में खाई में गिरी बस, 22 लोगों की मौत

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में खाई में गिरी बस, 22 लोगों की मौत

(सज्जाद हुसैन)

इस्मालाबाद, तीन नवंबर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बुधवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा क्षेत्र के सुधनोती जिले में उस समय हुआ जब एक यात्री बस जिले के बलूच इलाके से पंजाब प्रांत के रावलपिंडी की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह सड़क से 500 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई, जिसके कारण महिलाओं और बच्चों सहित कुल 22 लोगों की मौत हो गई।

पाकिस्तानी दैनिक डॉन की खबर के अनुसार सड़क किनारे एक विक्रेता ने इस दुर्घटना को देखा और गांव की मस्जिद में नमाज़ कराने वाले नेता को टेलीफोन पर इसकी सूचना दी। इसके बाद मस्जिद के नेता ने मस्जिद के लाउडस्पीकर पर इसकी घोषणा कर ग्रामीणों से राहत एवं बचाव अभियान में सहायता के लिए दुर्घटनास्थल पर जाने के लिए कहा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर एक पहाड़ी इलाका है, जहां खतरनाक सड़कें हैं। इस इलाके में सड़कों की खस्ता स्थिति तथा चालकों की लापरवाही और खराब वाहन के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पुंछ और नीलम जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम चार विद्यार्थियों की मौत हो गयी थी जबकि 32 अन्य घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus falls into a ditch in Pakistan-occupied Kashmir, killing 22

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे