ब्रिटिश नियामक ने ईयू के साथ कोविशील्ड के आंकड़े साझा किये,जॉनसन मंजूरी को लेकर आश्वस्त
By भाषा | Updated: July 2, 2021 22:37 IST2021-07-02T22:37:05+5:302021-07-02T22:37:05+5:30

ब्रिटिश नियामक ने ईयू के साथ कोविशील्ड के आंकड़े साझा किये,जॉनसन मंजूरी को लेकर आश्वस्त
(अदिति खन्ना)
लंदन, दो जुलाई ब्रिटेन के औषधि नियामक ने कोविशील्ड टीके की मंजूरी का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) में अपने समकक्षों के साथ प्रासंगिक आंकड़े साझा किये हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय सह आवास, डाउनिंग स्ट्रीट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोविशील्ड,ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके का भारत निर्मित प्रारूप है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कहा है कि वह ईयू द्वारा ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके को मंजूरी दिये जाने के प्रति ‘‘बहुत आश्वस्त’’ हैं।
मेडिसीन ऐंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित टीके को मंजूरी दे दी है, लेकिन यूरोपियन मेडिसीन एजेंसीन (ईएमए) से क्षेत्र के कथित यात्रा पासपोर्ट के लिए उसकी सहमति मिलनी अभी बाकी है।
इससे यह चिंता प्रकट की जा रही थी कि कोविशील्ड लगवा चुके भारतीयों और ब्रिटेन में भारत से आयातित टीके लगवा चुके हजारों लोगों को ईयू की यात्रा करेन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि वह ऐसी कोई वजह नहीं देखते हैं कि एमएचआरए से मंजूरी प्राप्त टीके को टीका पासपोर्ट के लिए क्यों नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि इस साल की शुरूआत में भारत से कोविशील्ड की 50 लाख खुराक भेजी गई थी।
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने शुक्रवार को इससे पहले कहा था, ‘‘वे एक जैसे उत्पाद हैं जिनकी अनुमति दी गई और एमएचआरए द्वारा सुरक्षा एवं गुणवत्ता जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।