ब्रेक्जिट में और देरी करने के पक्ष में है ब्रिटिश संसद, ये है नई तारीख

By भाषा | Published: March 15, 2019 04:45 AM2019-03-15T04:45:17+5:302019-03-15T04:45:17+5:30

इस बीच यूरोपीय संघ के नेताओं ने संकेत दिया है कि वे ब्रिटेन में जारी राजनीतिक गतिरोध के आधार पर ब्रेक्जिट की तारीख और आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं।

British parliament is in favor of delaying the breakage, this is the new date | ब्रेक्जिट में और देरी करने के पक्ष में है ब्रिटिश संसद, ये है नई तारीख

ब्रेक्जिट में और देरी करने के पक्ष में है ब्रिटिश संसद, ये है नई तारीख

ब्रिटेन की संसद ने यूरोपीय संघ से देश के बाहर निकलने की प्रक्रिया (ब्रेक्जिट) को 29 मार्च से आगे ले जाने के पक्ष में गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया।

ब्रेक्जिट को लेकर देश में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच यह प्रस्ताव पारित हुआ है।

हाउस ऑफ कॉमन्स में ‘ब्रेक्जिट डे’ में देरी से जुड़े इस प्रस्ताव के पक्ष में 412 सांसदों ने जबकि विपक्ष में 202 सदस्यों ने वोट डाला।

हालांकि ब्रेक्जिट में देरी के लिए यूरोपीय संघ के सभी 27 देशों की सहमति की जरूरत होगी।


इस बीच यूरोपीय संघ के नेताओं ने संकेत दिया है कि वे ब्रिटेन में जारी राजनीतिक गतिरोध के आधार पर ब्रेक्जिट की तारीख और आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं।

Web Title: British parliament is in favor of delaying the breakage, this is the new date

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे