लंकाशयर से काम करेगा ब्रिटेन का ‘नेशनल साइबर फोर्स’

By भाषा | Updated: October 3, 2021 21:37 IST2021-10-03T21:37:43+5:302021-10-03T21:37:43+5:30

Britain's 'National Cyber Force' will work from Lancashire | लंकाशयर से काम करेगा ब्रिटेन का ‘नेशनल साइबर फोर्स’

लंकाशयर से काम करेगा ब्रिटेन का ‘नेशनल साइबर फोर्स’

लंदन, तीन अक्टूबर ब्रिटेन की सरकार ने रविवार को कहा कि देश का ‘नेशनल साइबर फोर्स’ (एनसीएफ) लंकाशायर से काम करेगा। सरकार द्वारा इस साल की शुरुआत में घोषित इस बल का काम अपराधियों के कारण उत्पन्न साइबर खतरों और इंटरनेट पर आक्रामक व्यवहार आदि से निपटना है।

एनसीएफ सैमलेसबरी में स्थित होगा। सैमलेसबरी सैन्य तकनीकी फर्म बीएई सिस्टम्स का बेस है और वर्षों से सैन्य हेलीकॉप्टरों की तैनाती से जुड़ा हुआ है।

इस केन्द्र में पिछले साल से ही काम चल रहा है और इसके तहत खुफिया एजेंसी एमआई-6, गर्वमेंट कम्युनिकेशंस हेडक्वार्टर्स (जीसीएचक्यू) और सेना को एक साथ एक कमान के तहत लाया गया है।

एनसीएफ में डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी (रक्षा विज्ञान और प्रोद्योगिकी प्रयेागशाला) और अन्य साइबर सुरक्षा एजेंसियों से भी लोगों को शामिल किया जाएगा।

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा, ‘‘नेशनल साइबर फोर्स असामाजिक तत्वों के आक्रामक व्यवहार से निपटने में मदद करेगा और दिखाएगा कि ब्रिटेन अपने लोगों की रक्षा करने और साइबर हमलों से सुरक्षा के लिए आधुनिक रक्षा उपकरणों आदि में निवेश कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे दोस्तों और दुश्मनों, दोनों को एक मजबूत संदेश देगा।’’

अप्रैल 2020 से काम कर रहे एनसीएफ में 2030 तक करीब 6.77 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने का बजट है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain's 'National Cyber Force' will work from Lancashire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे