लाइव न्यूज़ :

ब्रिटेन: लिज ट्रस बदलेंगी पूरी कैबिनेट, आज ऐलान संभव, ऋषि सुनक के शामिल होने की उम्मीद नहीं

By भाषा | Updated: September 6, 2022 07:53 IST

ब्रिटेन की भावी प्रधानमंत्री लिज ट्रस आज अपने नये मंत्रिमंडल की घोषणा कर सकती हैं। ट्रस द्वारा निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल को पूरी तरह से बदले जाने की संभावना है।

Open in App
ठळक मुद्देबोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल को पूरी तरह से बदले जाने की संभावना।ब्रिटेन की भावी प्रधानमंत्री लिज ट्रस आज अपने नये मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देंगी।ऋषि सुनक ने संकेत दिया कि वह लिज ट्रस की कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे।

लंदन: ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में जीत हासिल करने के बाद भावी प्रधानमंत्री लिज ट्रस आज अपने नये मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देंगी। ट्रस द्वारा निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल को पूरी तरह से बदले जाने की संभावना है। भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को 43 प्रतिशत, जबकि ट्रस को 57 प्रतिशत वोट मिले।

सुनक ने एक बार फिर संकेत दिया कि उन्हें मंत्री पद की पेशकश किये जाने की स्थिति में उनकी योजना ट्रस नीत मंत्रिमंडल में शामिल होने की नहीं है। उन्होंने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एक साक्षात्कार में बीबीसी से कहा, 'मेरे पास जो विभाग था, उसका होना एक वास्तविक विशेषाधिकार है। देश के कठिन समय में चांसलर रहा हूं और मुझे चांसलर के रूप में अपने द्वारा किए गए कार्यों पर गर्व है, जिसने हमारी अर्थव्यवस्था को 300 वर्षों में सबसे भयानक त्रासदी (महामारी) से बचाने में मदद की है।'

सुनक ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, 'अब मैं नार्थ यॉर्कशायर में ध्यान दूंगा और वहां के सांसद के तौर पर काम करूंगा। साथ ही ट्रस के नेतृत्व वाली नयी कंजरवेटिव सरकार का पूरा सहयोग करूंगा। अब हमारा सामना आने वाली चुनौतियों से होगा।' 

कंजरवेटिव पार्टी की नेता के तौर पर अब विदेश मंत्री ट्रस स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (96)को अपना औपचारिक इस्तीफा सौंपेंगी। महारानी से भेंट करने के बाद लंदन लौटने पर मंगलवार शाम उनके द्वारा अपने नये मंत्रिमंडल की घोषणा करने की उम्मीद है।

बताते चलें कि मार्गरेट थैचर और टेरीजा मे के बाद ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। ट्रस बुधवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में प्रधानमंत्री के तौर पर शुरुआती सवालों (पीएमक्यू) को संबोधित करेंगी और लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर से भी उनका आमना-सामना होगा।

टॅग्स :लिज ट्रसRishi Sunakब्रिटेन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

कारोबारकौन थे गोपीचंद हिंदुजा?, लंदन के अस्पताल में निधन

विश्वकौन हैं शांतनु राव?, ब्रिटिश संसद ने इस सम्मान से किया सम्मानित

कारोबारदीपक को चाहे जितना नीचे रखें, मगर लौ उसकी ऊपर रहती है

विश्वभारत में कैम्पस खोलने जा रहे ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय?, विदेशी विवि कैम्पसों का स्वागत, पर हमारे शिक्षा संस्थान कहां हैं?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका