ब्राजील की संसद ने सरकार के कोविड महामारी प्रबंधन की जांच शुरू की

By भाषा | Updated: April 28, 2021 16:22 IST2021-04-28T16:22:31+5:302021-04-28T16:22:31+5:30

Brazil's parliament begins an investigation into the government's Kovid epidemic management | ब्राजील की संसद ने सरकार के कोविड महामारी प्रबंधन की जांच शुरू की

ब्राजील की संसद ने सरकार के कोविड महामारी प्रबंधन की जांच शुरू की

साओ पाउलो (ब्राजील), 28 अप्रैल (एपी) ब्राजील की सीनेट ने सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रबंधन की जांच मंगलवार को शुरू की और विश्लेषकों का कहना है कि इस जांच से राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की फिर से चुने जाने की उम्मीदें बाधित हो सकती हैं।

बोलसोनारो बीमारी पर नियंत्रण के लिये पाबंदियां लगाने का विरोध करने वाली दुनिया की सबसे प्रमुख शख्सियतों में से एक हैं और उन्होंने इन पाबंदियों के प्रभावों की अनदेखी की है। उन्होंने उन दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जिन्हें वैज्ञानिक बेकार कहते हैं। आलोचकों का कहना है कि उनकी नीतियों और टीकाकरण के लिये ढुलमुल अभियान ने कोरोना वायरस के कारण दुनिया में हुई दूसरी सबसे ज्यादा मौतों में योगदान किया।

जांच का औपचारिक उद्देश्य आपराधिक आरोप नहीं है, लेकिन यह संभवत: आरोपों को जन्म दे सकती है। इतना ही नहीं 2022 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले यह शर्मनाक आरोपों की वजह भी बन सकती है।

बोलसोनारो हालांकि कुछ भी गलत करने से इनकार करते हुए गवर्नर और मेयर को यह कहते हुए दोषी ठहराते रहे हैं कि गतिविधियों पर उनकी पाबंदियों से कोरोना वायरस से कहीं ज्यादा परेशानी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brazil's parliament begins an investigation into the government's Kovid epidemic management

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे