ब्राजील के अमेजन में पर्यटकों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत

By अंजली चौहान | Published: September 17, 2023 07:24 AM2023-09-17T07:24:34+5:302023-09-17T07:27:07+5:30

यह दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी (248 मील) दूर बार्सिलोस प्रांत में हुई।

Brazil Plane carrying tourists crashes in Brazilian Amazon 14 people including driver killed | ब्राजील के अमेजन में पर्यटकों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsब्राजील में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त विमान में अमेरिकी पर्यटक सवार हादसे में कुल 14 लोगों की मौत

ब्रा‍जिलिया: ब्राजील के उत्तरी अमेजन में पर्यटकों से भरा विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में विमान के चालक समेत कुल 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि विमान में 12 अमेरिकी यात्री सवार थे और दो क्रू मेंबर्स जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी (248 मील) दूर बार्सिलोस प्रांत में हुई।

घटना की जानकारी देते हुए अमेजनस राज्य के गवर्नर विल्सन लीमा ने कहा कि शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना के शिकार हुए 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर मुझे गहरा अफसोस है। हमारी टीमें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू से ही काम कर रही हैं। मेरी सहानुभूति और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं।

गौरतलब है कि इस एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी विमान ने अमेजन मनौस से उड़ान भरी थी। विमान ने भारी बारिश के बीच ही लैंडिंग की कोशिश की तभी हादसा हो गया और इसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।

हादसे के बाद मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि एक दुर्घटना हुई थी और वह जांच कर रही थी लेकिन मौतों या चोटों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया।

बयान में कहा गया है कि हम इस कठिन समय में शामिल लोगों की गोपनीयता के सम्मान पर भरोसा करते हैं और जांच आगे बढ़ने पर सभी आवश्यक जानकारी और अपडेट प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Web Title: Brazil Plane carrying tourists crashes in Brazilian Amazon 14 people including driver killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे