ब्राजील में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50 हजार पार, दस लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

By निखिल वर्मा | Published: June 22, 2020 05:46 AM2020-06-22T05:46:40+5:302020-06-22T05:46:40+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 90 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि इस वायरस से चार लाख 69 हजार लोगों की मौत हुई है.

Brazil passes 50,000 deaths from corona virus | ब्राजील में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50 हजार पार, दस लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

दुनिया भर में कोरोना वायरस से 4.69 लाख लोगों की् मौत हुई है.

Highlightsअमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.ब्राजील के राष्ट्रपति कोरोना वायरस को लेकर शुरू में उतने गंभीर नहीं दिखाई दिए थे

ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के 10.86 लाख से अधिक मामले होने की पुष्टि हुई है। संक्रमण के सर्वाधिक मामले अमेरिका में हैं और उसके बाद ब्राजील में। इसके अलावा ब्राजील में मरने वालों की संख्या 50 हजार पार पहुंच गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कुल मामले 1,086,990 हैं। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि अभी यह महामारी अपने चरम पर नहीं पहुंची है। रियो प्रांत में ही 8,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवायी है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अब भी कोविड-19 के जोखिम को कम करके आंक रहे हैं जबकि बीते तीन महीने में संक्रमण के कारण यहां 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उनका कहना है कि सामाजिक मेलमिलाप से दूरी का अर्थव्यवस्था पर संक्रमण के मुकाबले कहीं अधिक खराब असर पड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण के मामले आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में सात गुना अधिक हो सकते हैं। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किंस विश्वविद्यालय का कहना है कि ब्राजील हर दिन प्रति 1,00,000 लोगों पर औसतन महज 14 जांच ही करवा पा रहा है जो विशेषज्ञों के मुताबिक जरूरत से 20 गुना कम है। ब्राजील में संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित साओ पाउलो में दिन में चार घंटे दुकानें एवं मॉल खोलने की अनुमति दी गई है।

कोरोना वायरसः पाक में मृतकों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार के पार

 पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद रविवार को साढ़े तीन हजार के पार चली गई। वहीं, सिंध प्रांत की सरकार के प्रवक्ता मुर्तज़ा वाहब के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 4,951 नए मामले सामने आए। इस दौरान 119 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 3,501 हो गया है। 

संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सिंध प्रांत में हैं, जहां 67,353 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हुए हैं। पंजाब में 65,739, खैबर पख्तूनख्वा में 21,444, इस्लामाबाद में 10,662, बलूचिस्तान में 9,328, गिलगित बालतिस्तान में 1278 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 813 मामले हैं। मुल्क में 67,892 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। अधिकारियों ने 1,071,642 नमूनों की जांच की है। पिछले 24 घंटे में ही 28,855 नमूनों की जांच की गई है। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अबतक कई जन प्रतिनिधि वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान में एक प्रांतीय मंत्री समेत कम से कम चार जन प्रतिनिधियों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 

Web Title: Brazil passes 50,000 deaths from corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे