BRAC के संस्थापक फजले हसन आबिद का 83 वर्ष की आयु में निधन, फ्लैट बेचकर की थी बीआरएसी की स्थापना
By भाषा | Updated: December 21, 2019 18:07 IST2019-12-21T18:06:48+5:302019-12-21T18:07:40+5:30
विश्व के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों में एक बांग्लादेश रूरल एडवांसमेंट कमेटी (बीआरएसी) के संस्थापक फजले हसन आबिद का 83 वर्ष की आयु में ढाका में निधन हो गया।

BRAC के संस्थापक फजले हसन आबिद का 83 वर्ष की आयु में निधन, फ्लैट बेचकर की थी बीआरएसी की स्थापना
विश्व के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों में एक बांग्लादेश रूरल एडवांसमेंट कमेटी (बीआरएसी) के संस्थापक फजले हसन आबिद का 83 वर्ष की आयु में ढाका में निधन हो गया। बीआरएसी द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि आबिद के मस्तिष्क में ट्यूमर था, जिसका इलाज चल रहा था।
बयान में कहा गया, “हम उनकी विरासत को उसी लचीलेपन, गरिमा और विनम्रता के साथ आगे ले जाएंगे।” आबिद ने लंदन में एक अकाउंटेंट के तौर पर प्रशिक्षण लिया था और 1971 में युद्ध के दौरान उन्हें तेल कंपनी शेल की नौकरी छोड़ दी थी।
उन्होंने अपना लंदन का फ्लैट बेचकर बीआरएसी की स्थापना की थी। शुरुआत में लाखों शरणार्थियों की मदद करने के बाद बीआरएसी ने स्वास्थ्य, सूक्ष्म वित्त, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों में भी काम किया।