बाइडन के दोनों पालतू कुत्ते व्हाइट हाउस पहुंचे

By भाषा | Published: January 26, 2021 11:16 AM2021-01-26T11:16:04+5:302021-01-26T11:16:04+5:30

Both of Biden's pet dogs reached the White House | बाइडन के दोनों पालतू कुत्ते व्हाइट हाउस पहुंचे

बाइडन के दोनों पालतू कुत्ते व्हाइट हाउस पहुंचे

वाशिंगटन, 26 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के दोनों पालतू कुत्ते ‘चैम्प’ और ‘मेजर’ भी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के बाद पहली बार पालतू कुत्ते कार्यकारी भवन में रहेंगे। ये दोनों कुत्ते जर्मन शेफर्ड नस्ल के हैं।

‘मेजर’ राष्ट्रपति चुनाव से पहले उस समय चर्चा में आ गया था, जब बाइडन डेलावेयर (विलमिंगटन) स्थित अपने घर में उसके साथ खेलते हुए घायल हो गए थे। मेजर को बाइडन ने 2018 में ‘डेलावेयर ह्यूमन एसोसिएशन’ से गोद लिया था।

वहीं ‘चैम्प’ बाइडन के उप राष्ट्रपति बनने के बाद 2008 से ही परिवार का हिस्सा हैं।

बाइडन के 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद, रविवार को उनके ये पालतू कुत्ते भी व्हाइट हाउस पहुंच गए।

अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन की प्रवक्ता मिशल लारोसा ने कहा, ‘‘ परिवार कुत्तों को डेलावेयर से यहां लाने से पहले खुद के रहने की व्यवस्था करना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ चैप्म को अपना नया बिस्तर रास आ रहा है जबकि मेजर ‘साउथ लॉन’ में खुशी से दौड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Both of Biden's pet dogs reached the White House

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे