फ्लोरिडा: बोइंग 737 का विमान रनवे से फिसलकर नदी में गिरा, 136 यात्री थे सवार

By पल्लवी कुमारी | Published: May 4, 2019 09:08 AM2019-05-04T09:08:11+5:302019-05-04T10:54:08+5:30

नौसेना एयर स्टेशन जैक्सनविले के एक प्रवक्ता ने बोइंग 737 का प्राइवेट जेट के नदी में गिर जाने की सूचना दी है। राहत कार्य जारी है। विमान में सवार सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं। 

Boeing 737 private jet goes into Florida river with 136 on board | फ्लोरिडा: बोइंग 737 का विमान रनवे से फिसलकर नदी में गिरा, 136 यात्री थे सवार

फ्लोरिडा: बोइंग 737 का विमान रनवे से फिसलकर नदी में गिरा, 136 यात्री थे सवार

Highlightsबोइंग  के प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी है और इसपर वो ध्यान रखे हुए हैं। नौसेना एयर स्टेशन जैक्सनविले के एक प्रवक्ता ने इस बात की सूचना दी है। विमान में सवार सारे सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं।विमान गहरे पानी में क्रैश नहीं हुआ इसलिए वह डूबा नहीं। बचाव कार्य के लिए जेएसओ मरीन यूनिट को बुलाया गया है।

बोइंग 737 के एक कमर्शियल जेट शुक्रवार (2 मई) की रात फ्लोरिडा के जैक्सनविले में सेंट जॉन्स नदी में जाकर गिर गया। विमान में 136 यात्री सवार थे। बोइंग 737 का कमर्शियल जेट पर रनवे पर लैंडिंग कर रहा था, तब वो फिसल कर नदी में चला गया। रनवे के पास ही नदी है। नौसेना एयर स्टेशन जैक्सनविले के एक प्रवक्ता ने इस बात की सूचना दी है। विमान में सवार सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं।विमान गहरे पानी में क्रैश नहीं हुआ इसलिए वह डूबा नहीं। बचाव कार्य के लिए जेएसओ मरीन यूनिट को बुलाया गया है। 

 

एयर स्टेशन के मुताबिक, नेवल स्टेशन गुआंतानामो बे से आने वाली उड़ान लगभग 9:40 बजे रनवे पर आया और फिसल कर में नदी में चली गई। ( वहां के स्थानीय समय के अनुसार) प्राइवेट जेट एयक्राफ्ट बोइंग 737 का मॉडल था। एयर स्टेशन के प्रवक्ता के मुताबिक, विमान क्यूबा से उड़ान भरकर आ रही थी।


इस घटना के बारे में जैक्सनविले के मेयर लेनी करी ने ट्वीट कर सूचित किया। उन्होंने लिखा, " हमने एक प्राइवेट जेट (विमान) को नदी से बरामद किया था। हमने अपने फायर एंड रेस्क्यू टीम को इस बारे में सूचित कर दिया है। वे  घटनास्थल पर हैं। जब तक वो अपना काम पूरा ना करे लें, कृपया आप लोग यात्रियों के लिए प्रार्थना करें।" उन्होंने यह भी बताया कि विमान डूब नहीं रहा था। हर व्यक्ति जीवित है और इसपर कार्रवाई की जाएगी। बोइंग  के प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी है और इसपर वो ध्यान रखे हुए हैं।

English summary :
Boeing 737: Boeing 737 crashed into Florida river (St. Johns River) on 2nd May Friday night near Jacksonville. There were 136 passengers onboard in the plane. All 136 passengers onboard are safe.


Web Title: Boeing 737 private jet goes into Florida river with 136 on board

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे