भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की

By भाषा | Published: October 13, 2021 09:43 PM2021-10-13T21:43:15+5:302021-10-13T21:43:15+5:30

BJP leader Subramanian Swamy calls on the President of Sri Lanka | भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की

कोलंबो, 13 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की

और दोनों देशों के बीच मजबूत मैत्रीपूर्ण संबंधों पर बल दिया।

राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के निमंत्रण पर यहां दो दिवसीय निजी यात्रा पर आए हैं। राष्ट्रपति ने स्वामी से मिलने पर प्रसन्नता जतायी। वहीं स्वामी ने श्रीलंका और भारत के बीच मजबूत मैत्रीपूर्ण संबंधों पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे द्वारा मंगलवार रात अपने आधिकारिक आवास ‘टेंपल ट्रीज’ में आयोजित नवरात्रि समारोह में स्वामी ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री महिंदा ने ट्वीट किया, ‘‘ पुराने मित्र और सहयोगी स्वामी के साथ नवरात्रि का शुभ त्योहार मनाते हुए एक अच्छी शाम बिताई। मैं सभी लोगों के लिए सुरक्षित व समृद्ध नवरात्रि की कामना करता हूं। कामना करता हूं कि बुराई पर अच्छाई की जीत हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader Subramanian Swamy calls on the President of Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे