भाजपा प्रत्याशी परनो मित्रा कोविड-19 से संक्रमित हुईं

By भाषा | Updated: April 26, 2021 14:59 IST2021-04-26T14:59:06+5:302021-04-26T14:59:06+5:30

BJP candidate Parno Mitra infected with Kovid-19 | भाजपा प्रत्याशी परनो मित्रा कोविड-19 से संक्रमित हुईं

भाजपा प्रत्याशी परनो मित्रा कोविड-19 से संक्रमित हुईं

कोलकाता, 26 अप्रैल भाजपा उम्मीदवार परनो मित्रा ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 संक्रमित पायी गयी हैं।

अभिनेत्री मित्रा उत्तरी 24 परगना में बड़ानगर से भाजपा प्रत्याशी हैं जहां 17 अप्रैल को चुनाव हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी के साथ एक अहम जानकारी साझा करना चाहती हूं। जांच में मैं कोविड संक्रमित पायी गयी हूं। मेरा अनुरोध है कि पिछले सात दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आये, या रहे हैं, वे, कृपया, पृथक-वास में चले जाएं, अपनी जांच कराएं एवं अपनी देखभाल करें। अंतत: सुरक्षित रहें एवं मास्क पहनते रहिए।’’

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के टॉलीगुंज उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो, माकपा के जाधवपुर प्रत्याशी सुजान चक्रवर्ती और तृणमूल कांग्रेस के कमारहटी के उम्मीदवार मदन मित्रा समेत कई उम्मीदवार सघन चुनाव प्रचार के बाद कोविड-19 संक्रमित हो गये।

चुनाव के दौर में तीन प्रत्याशियों की कोविड-19 संक्रमण के चलते जान भी चली गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP candidate Parno Mitra infected with Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे