बिल गेट्स को फिर हुआ प्यार! जानें कौन है उनकी गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड?

By अंजली चौहान | Updated: February 9, 2023 15:29 IST2023-02-09T15:29:29+5:302023-02-09T15:29:59+5:30

गौरतलब है कि साल 2021 के अगस्त महीने में मेलिंडा फ्रेंच गेट्स के साथ बिल गेट्स का तलाक हो गया था। इस बीच ये खबर खूब चर्चा में है कि बिल गेट्स को एक बार फिर से प्यार हो गया है।

Bill Gates falls in love again! Know who is his girlfriend Paula Heard? | बिल गेट्स को फिर हुआ प्यार! जानें कौन है उनकी गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड?

फाइल फोटो

Highlightsमाइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को फिर से हुआ प्यार इन दिनों पाउला हर्ड और बिल गेट्स की डेट की खबरे सुर्खियों में है। जानकारी के मुताबिक, दोनों को ऑस्ट्रेलिया ओपन में साथ देखा गया था

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दुनिया के सबसे आमिर व्यक्तियों की लीस्ट में शुमार 67 वर्षीय बिल गेट्स को दोबारा प्यार हो गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिल गेट्स टेनिस प्रेमी पाउला हर्ड को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार टेनिस टूर्नामेंट में एक साथ देखा गया है। 

गौरतलब है कि साल 2021 के अगस्त महीने में मेलिंडा फ्रेंच गेट्स के साथ बिल गेट्स का तलाक हो गया था। इस बीच ये खबर खूब चर्चा में है कि बिल गेट्स को एक बार फिर से प्यार हो गया है। गेट्स के पहली शादी से तीन बच्चे हैं। वहीं, बिल गेट्स अब 60 वर्षीय पाउला हर्ड को डेट कर रहे हैं इसके खबरे मीडिया जगत में छायी हुई है। 

कौन है पाउला हर्ड?

डीएनए न्यूज के मुताबिक, पाउला हर्ड और बिल गेट्स एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मगर अभी तक पाउला बिल के तीन बच्चों से नहीं मिली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाउला हर्ड ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, ऑस्टिन से मार्केटिंग की डिग्री ली है और वह पेशे से एक इवेंट  प्लानर हैं। 

जानकारी के मुताबिक, पाउला हर्ड की 30 साल की शादी के बाद उनके पति मार्क हर्ड की साल 2019 में मौत हो गई। मार्क हर्ड काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे और अक्टूबर 2019 में वह जिंदगी की जंग हार गए। मार्क हर्ड एक बड़े बिजनेस मैन थे जो ओरेकल के सह-सीईओ थे। पाउला हर्ड का शादी से पहने नाम पाउला कालूपा था। दोनों की शादी ने इन्हें दो बेटियां हुई हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ओपन में दिखे साथ 

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और पाउला हर्ड की डेटिंग की अफवाह तब से शुरू हुई जब दोनों को पुरुष ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान एक साथ देखा गया था। दोनों को मेलबर्न में एक साथ घूमते देखा गया। खबरों के मुताबिक, दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक पाउला या बिल की तरफ से इस विषय में कोई घोषणा नहीं की गई है। 

Web Title: Bill Gates falls in love again! Know who is his girlfriend Paula Heard?

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे