द्विपक्षीय वार्ता संभव नहीं, थर्ड पार्टी सुलह ही भारत-पाकिस्तान के बीच एकमात्र विकल्प: शाह महमूद कुरैशी

By भाषा | Published: September 12, 2019 01:12 AM2019-09-12T01:12:19+5:302019-09-12T01:12:19+5:30

कुरैशी ने मानवाधिकार परिषद से कश्मीर में हालात की अंतरराष्ट्रीय जांच शुरू करने की मंगलवार को अपील की थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने बैशलेट से बात की है और उनसे क्षेत्र के ‘‘भारतीय एवं पाकिस्तानी हिस्सों’’ का दौरा करने की अपील की है।

Bilateral talks not possible, third party reconciliation is the only option between India and Pakistan: Shah Mehmood Qureshi | द्विपक्षीय वार्ता संभव नहीं, थर्ड पार्टी सुलह ही भारत-पाकिस्तान के बीच एकमात्र विकल्प: शाह महमूद कुरैशी

द्विपक्षीय वार्ता संभव नहीं, थर्ड पार्टी सुलह ही भारत-पाकिस्तान के बीच एकमात्र विकल्प: शाह महमूद कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को कहा कि कश्मीर में स्थिति के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘अप्रत्याशित युद्ध’’ भड़कने का खतरा है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैशलेट से कश्मीर का दौरा करने की अपील की।

कुरैशी ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के इतर संवाददाताओं से कहा कि उनका मानना है कि पाकिस्तान और भारत दोनों ‘‘संघर्ष के परिणामों को समझते’’ हैं। जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बीच कुरैशी ने कहा, ‘‘आप एक अप्रत्याशित युद्ध से इनकार नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि हालात ऐसे ही बने रहते हैं... तो कुछ भी संभव है।’’

कुरैशी ने मानवाधिकार परिषद से कश्मीर में हालात की अंतरराष्ट्रीय जांच शुरू करने की मंगलवार को अपील की थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने बैशलेट से बात की है और उनसे क्षेत्र के ‘‘भारतीय एवं पाकिस्तानी हिस्सों’’ का दौरा करने की अपील की है।

कुरैशी ने कहा, ‘‘उन्हें दोनों स्थानों का दौरा करना चाहिए और निष्पक्षता से रिपोर्ट देनी चाहिए, ताकि दुनिया को पता चले कि असल हालात क्या हैं।’’ मंत्री ने कहा कि बैशलेट ने कहा था कि वह ‘‘यात्रा करने की इच्छुक’’ हैं। इस संबंध में पुष्टि के लिए बैशलेट के कार्यालय से तत्काल संपर्क नहीं हो पाया।

इस बीच, कुरैशी ने तनाव कम करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि अमेरिका भूमिका निभाता है, तो यह महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि उसका क्षेत्र में काफी प्रभाव है।

Web Title: Bilateral talks not possible, third party reconciliation is the only option between India and Pakistan: Shah Mehmood Qureshi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे