सहयोग के बाइडन के अनुरोध का ध्रुवीकृत कांग्रेस में विरोध होने के आसार

By भाषा | Updated: November 12, 2020 21:06 IST2020-11-12T21:06:54+5:302020-11-12T21:06:54+5:30

Biden's request for cooperation likely to be opposed in polarized Congress | सहयोग के बाइडन के अनुरोध का ध्रुवीकृत कांग्रेस में विरोध होने के आसार

सहयोग के बाइडन के अनुरोध का ध्रुवीकृत कांग्रेस में विरोध होने के आसार

वाशिंगटन, 12 नवंबर (एपी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन कैपिटल हिल में सहज महसूस करते रहे हैं लेकिन उनके वहां से हटने के बाद वह जगह बदल गयी है।

बाइडन सीनेटर के रूप में अपने 36 साल के करियर के दौरान जिस माहौल से काफी अच्छी तरह से परिचित थे, वह शायद हमेशा के लिए खत्म हो गया है। चुनाव परिणामों ने उन्हें अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए मजबूती नहीं दी है। उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी के अच्छा प्रदर्शन नही होने के कारण उनका कांग्रेस पर नियंत्रण नहीं होगा।

इस स्थिति में बाइडन के पास बहुत ज्यादा विकल्प नहीं होंगे। इसके अलावा अगर वामपंथ और दक्षिणपंथी ताकतें साथ-साथ चलने से इनकार करती हैं तो इससे परेशानी पैदा हो सकती है।

सीनेट में बहुमत दल के नेता मिच मैककोनेल के पूर्व सहयोगी रोहित कुमार ने कहा, "द्विदलीय स्थिति के लिए निश्चित रूप से एक अवसर है, लेकिन यह सब मध्य में होने वाला है।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं मालूम कि क्या (डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन) पार्टियां उन्हें ऐसा करने की अनुमति देंगी क्योंकि पार्टियों का बहुत अधिक ध्रुवीकरण हो गया है।"

हालांकि यह अभी तय नहीं है लेकिन आधुनिक दौर में बाइडन पहले राष्ट्रपति होंगे जिनकी पार्टी का कांग्रेस पर नियंत्रण नहीं होगा। ऐसा अनुमान है कि रिपब्लिकन पार्टी का सीनेट में नियंत्रण कायम रह सकता है।

सीनेट पर रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण से बाइडन को अपनी महत्वाकांक्षाओं में कमी लानी होगी और जलवायु परिवर्तन, आप्रवासन और "ओबामा केयर" जैसे बड़े मुद्दों क हल में देरी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden's request for cooperation likely to be opposed in polarized Congress

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे